Explore

Search

December 6, 2025 5:41 pm

नशे में दोस्तों के बीच विवाद, चाकू से हमला, हमलावर की स्कूटी को लगाई आग

बिलासपुर। सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के गणेश नगर में रविवार की शाम नशे की हालत में दो दोस्तों के बीच विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। विवाद के दौरान एक युवक ने अपने दोस्त पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, हमले से आक्रोशित घायल के साथियों ने हमलावर की स्कूटी को घर के बाहर लाकर आग के हवाले कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में किया और मामले की जांच शुरू कर दी है।


सीएसपी निमितेष सिंह ने बताया कि गणेश नगर निवासी समीर खान और प्रिंस उर्फ लल्ला आपस में दोस्त हैं और अक्सर साथ में नशा करते हैं। रविवार की शाम दोनों ओवरब्रिज के पास मिले थे। इस दौरान दोनों ने नशा किया और किसी बात को लेकर बहस हो गई। बहस बढ़ने पर समीर ने चाकू निकालकर लल्ला पर हमला कर दिया। लल्ला लहूलुहान हालत में वहीं गिर पड़ा, जबकि समीर मौके से भाग निकला।


लल्ला के अन्य साथियों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद गुस्साए युवकों ने समीर के घर पहुंचकर हंगामा किया और उसकी स्कूटी को बाहर निकालकर उसमें आग लगा दी। घटना की जानकारी मिलते ही सिरगिट्टी पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे युवकों को खदेड़ा। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ कर स्थिति को शांत कराया।
घटना के बाद मोहल्ले में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। सीएसपी ने बताया कि हमलावर समीर की तलाश की जा रही है। उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है और परिजनों से पूछताछ की गई है। देर रात तक पुलिस को उसका कोई सुराग नहीं मिला था। पुलिस ने मामले में अलग-अलग धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS