छत्तीसगढ़ ।जशपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से छह चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। गिरोह छत्तीसगढ़, झारखंड और ओडिशा के विभिन्न क्षेत्रों में बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था।
पुलिस अधीक्षक एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि कुछ दिनों पहले जशपुर के पुरानी टोली इलाके में एक मोटरसाइकिल चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। शिकायतकर्ता नरेश नंदे ने बताया कि 28 मार्च को उनकी सुपर स्प्लेंडर बाइक उनके घर के सामने से चोरी हो गई थी। रिपोर्ट दर्ज होते ही सिटी कोतवाली पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की।
जांच के दौरान संदिग्धों से पूछताछ और वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी क्रम में 3 अप्रैल को अंबेडकर चौक पर तीन युवकों को बिना नंबर की बाइक के साथ पकड़ा गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने बाइक चोरी की बात कबूल की।
गिरफ्तार आरोपी

ताहिर अंसारी (20), निवासी कमलपुर, थाना जारी, जिला गुमला (झारखंड) सिद्धार्थ उर्फ बिट्टू नायक (19), निवासी बरटोली, जशपुर दर्शन प्रसाद चौहान (21), निवासी पतराटोली, पत्थलगांव
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे अब तक झारसुगुड़ा (ओडिशा), अंबिकापुर और आसपास के इलाकों से कई बाइकों की चोरी कर चुके हैं। उन्होंने चोरी की पांच और मोटरसाइकिलें जशपुर के नया बाजार इलाके में एक किराए के मकान में छिपाकर रखी थीं, जिन्हें पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बरामद कर लिया।
आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 303(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पूछताछ में और भी अहम जानकारियाँ सामने आई हैं, जिन पर पुलिस की टीम काम कर रही है।

इस कार्रवाई में सिटी कोतवाली प्रभारी आशीष कुमार तिवारी खेमराज ठाकुर, चंद्र प्रकाश त्रिपाठी, शोभनाथ सिंह, हेमंत कुजूर और विनोद तिर्की की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

एसएसपी जशपुर शशि मोहन सिंह ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि जशपुर पुलिस की सजगता से इस तरह के संगठित अपराधों पर लगाम लगेगी।

अधिमान्य पत्रकार छत्तीसगढ़ शासन