Explore

Search

July 19, 2025 5:42 am

Advertisement Carousel

गांजा तस्करों से मिली भगत, आरक्षक सस्पेंड ,जुर्म दर्ज कर दुर्ग एसपी ने भेजा जेल

छत्तीसगढ़ ।दुर्ग जिले में गांजा तस्करों से सांठगांठ के आरोपी आरक्षक को एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने सस्पेंड कर दिया है ।पुरानी भिलाई थाने में पदस्थ आरक्षक विजय धुरंधर पर NDPS प्रकरण में आरोपियों को सहयोग पहुंचाने के आरोप एसपी दुर्ग ने ये कार्रवाई की है।

जानकारी के मुताबिक पुरानी भिलाई पुलिस ने पुरैना बस्ती में 30 मार्च को कार्रवाई करते हुए दो युवकों को 13 किलोग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया था। जब आरोपियों से पूछताछ की गई और उनकी कॉल डिटेल को खंगाला गया तो पता चला कि आरक्षक विजय धुरंधर उनके संपर्क में था और मदद कर रहा था।

यही नहीं कार्रवाई के दौरान भी उसने आरोपियों को सूचना देकर अलर्ट करने की कोशिश की। जिसके चलते एसपी जितेंद्र शुक्ला ने उसे सस्पेंड करते हुए पुलिस लाइन में अटैच किया है। निलंबन अवधि में आरक्षक क्रमांक 1654 विजय धुरंधर को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

आरोपी आरक्षक को निलंबित करने के साथ ही उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया और उसे जेल भेज दिया गया।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS