50 किलो महुआ लाहन,18 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त, अवैध 1 आरोपी गिरफ्तार




छत्तीसगढ़ जांजगीर-चांपा, (राजू शर्मा) 2 अप्रैल 2025 जिले के कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देश पर सहायक आयुक्त आबकारी अलेख राम सिदार के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग द्वारा वृत्त अकलतरा में अवैध शराब निर्माण एवं भंडारण के खिलाफ कार्रवाई की गई।




इस कार्रवाई में आबकारी विभाग ने 50 किलो महुआ लाहन,18 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त किया है ।इस मामले में मोहम्मद सहीम (पिता – मोहम्मद मुस्लिम) उम्र: 33 वर्ष पता: वार्ड क्रमांक 20, अकलतरा, जिला जांजगीर-चांपा थाना: अकलतरा के घर पर तलाशी के टीम द्वारा आरोपी के रिहायशी मकान की तलाशी के दौरान 18 लीटर हाथ भट्टी महुआ मदिरा एवं 50 किलो ग्राम महुआ लाहन बरामद किया गया ।आरोपी को आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) क, 34(2) एवं 59(क) के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया।


इस सफल कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक सुश्री शिल्पा दुबे एवं मुख्य आरक्षक अनवर मेमन, गणेश चेलकर तथा स्टाफ का विशेष योगदान रहा।
आबकारी विभाग द्वारा जिले में अवैध शराब के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है, जिससे इस प्रकार के गैरकानूनी गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके।

प्रधान संपादक