Explore

Search

September 12, 2025 11:37 am

R.O. N0.17

Advertisement Carousel

24 घंटे के भीतर महिला सरपंच हत्याकांड का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार,टीम को एसएसपी ने किया पुरस्कृत

अंधविश्वास और पारिवारिक कलह बनी हत्या की वजह – एसएसपी शशि मोहन सिंह

छत्तीसगढ़ ।जशपुर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर महिला सरपंच की हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है ।

एसएसपी शशि मोहन सिंह ने प्रेस वार्ता कर हत्या का खुलासा करते हुए कहा कि मृतिका की हत्या उसके जेठ ने ही की है ।अंधविश्वास और पारिवारिक कलह हत्या का कारण बना।घटना को अंजाम देने के बाद भी आरोपी को कोई पछतावा नहीं है ।पुलिस ने आरोपी के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद कर लिया है ।

आरोपी के खिलाफ पुलिस ने थाना तुमला क्षेत्र के ग्राम डोंगादरहा का मामला आरोपी के खिलाफ बी.एन.एस. की धारा 103(1) के तहत मामला दर्ज कर पुस्तम सिंह सिदार को गिरफ्तार कर लिया है ।

मृतिका सरपंच का विवरण

श्रीमती प्रभावती बाई (38 वर्ष)

निवासी: डोंगादरहा, चौकी कोल्हेनझरिया, थाना तुमला, जिला जशपुर (छ.ग.)

घटना का संक्षिप्त विवरण

घटना के संबंध मे पुलिस ने बताया कि दिनांक 02.04.2025 को प्रार्थी उत्तम सिदार (40 वर्ष) ने चौकी कोल्हेनझरिया, थाना तुमला में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 01.04.2025 को वह सुबह 9:00 बजे मोटरसाइकिल मरम्मत करवाने निकला था। दोपहर करीब 12:20 बजे उसकी पुत्री ने फोन पर बताया कि उसकी माँ प्रभावती बाई घर के पीछे सिंटेक्स टंकी के पास गंभीर रूप से घायल पड़ी हैं। अज्ञात हमलावर ने धारदार हथियार से उनके सिर और गले पर हमला किया था।

परिजन तत्काल उन्हें इलाज के लिए कोतबा अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह स्पष्ट हुआ कि प्रभावती बाई की मौत हत्या के कारण हुई है। इस पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ बी.एन.एस. की धारा 103(1) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

पुलिस जांच और आरोपी की गिरफ्तारी

जशपुर एसएसपी शशि मोहन सिंह के निर्देश पर एएसपी अनिल सोनी और एसडीओपी पत्थलगांव ध्रुवेश कुमार जायसवाल के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई। इसमें साइबर सेल, डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक एक्सपर्ट को भी शामिल किया गया।

पुलिस को जांच में पता चला कि मृतिका नव-निर्वाचित सरपंच थीं और उनकी दो पुत्रियां हैं। घटना के दिन उनकी दोनों पुत्रियां घर से बाहर थीं। जब वे 12 बजे घर लौटीं, तो उन्होंने अपनी माँ को घायल अवस्था में पाया।

हत्या के कारणों की पड़ताल के दौरान राजनीतिक रंजिश का भी संदेह हुआ, लेकिन पुलिस ने गहराई से जांच की तो पाया कि हत्या परिवार के भीतर ही किसी ने की है।

आरोपी ने हत्या करना स्वीकार किया

पूछताछ में मृतिका के जेठ पुस्तम सिंह सिदार पर शक गहराया। जब पुलिस ने उससे मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की, तो उसने अपराध कबूल कर लिया।

आरोपी ने बताया कि उसे मृतिका से पुराना विवाद था। वह मानता था कि मृतिका के अंधविश्वास और टोना-टोटके के कारण उसके परिवार के सदस्य बीमार रहते थे। इसके अलावा, मृतिका हमेशा उसके परिवार का मजाक उड़ाती थी।

आरोपी मानसिक रूप से परेशान था और कुछ दिन पहले आत्महत्या करने की भी सोच चुका था। उसने अपने परिवार को जहर देकर मारने का भी विचार किया था। लेकिन अंततः उसने मृतिका की हत्या करने की योजना बनाई।

01.04.2025 को, जब घर में कोई पुरुष सदस्य नहीं था, उसने कुल्हाड़ी से हमला कर प्रभावती बाई की हत्या कर दी।

पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद की और उसके खिलाफ पर्याप्त सबूत मिलने के बाद 02.04.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।

पुलिस टीम का सराहनीय कार्य

इस जघन्य अपराध के 24 घंटे के भीतर ही मामले का सफलतापूर्वक खुलासा करने में एसडीओपी पत्थलगांव श्री ध्रुवेश कुमार जायसवाल, निरीक्षक कोमल नेताम, सउनि. टी.आर. सारथी, प्र.आर. विनोद राम, आर. शिवकुमार महतो और महिला आरक्षक सरोज का विशेष योगदान रहा।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने पुलिस टीम के प्रोफेशनल कार्यशैली की सराहना की और उन्हें नगद इनाम देने की घोषणा की।

जशपुर पुलिस द्वारा आम नागरिकों से अपील:

यदि आपको अपने आसपास किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि दिखे या अपराध की जानकारी हो, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। आपकी सतर्कता अपराध रोकने में सहायक हो सकती है।

जशपुर पुलिस – आपकी सुरक्षा, हमारा संकल्प!

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS