बिलासपुर। मैग्नेटो मॉल स्थित एक मल्टीनेशनल कंपनी के स्टोर मैनेजर द्वारा ग्राहकों से सामान बेचकर रुपये अपने खाते में जमा करने का मामला सामने आया है। कंपनी के आडिट में गड़बड़ी पकड़ में आने के बाद प्रबंधन ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी मैनेजर के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।





रायपुर के डीडी नगर निवासी पुरुषोत्तम लाल साहू (36) छत्तीसगढ़ अपैरल्स कंपनी में मुख्य कार्यालय प्रबंधक हैं। उनकी कंपनी बिलासपुर के मैग्नेटो मॉल में नाइक स्टोर संचालित करती है। बिहार के मुंगेर निवासी विमल मिश्रा पहले रायपुर स्थित नाइक स्टोर में कार्यरत था। वर्ष 2023 में उसे प्रमोशन देकर बिलासपुर स्टोर का मैनेजर बनाया गया।
कंपनी ने पहले भी स्टोर का आडिट कराया था, लेकिन उस समय कोई गड़बड़ी सामने नहीं आई थी। फरवरी 2025 में जब रायपुर, भिलाई और बिलासपुर स्टोर्स का दोबारा आडिट किया गया, तो जैसे ही प्रक्रिया शुरू हुई, विमल मिश्रा अचानक काम पर आना बंद कर दिया। स्टोर के सेल्समैन ने यह जानकारी रायपुर स्थित अधिकारियों को दी।
आडिट में खुलासा हुआ कि विमल मिश्रा ने कुल 9.81 लाख रुपये का गबन किया है। वह ग्राहकों से भुगतान लेने के बाद रुपये अपने खाते में जमा कर लेता था, लेकिन कंपनी को इसकी जानकारी नहीं देता था। जांच शुरू होने से ठीक एक दिन पहले उसने बीमारी का बहाना बनाया और फिर लापता हो गया। इसके बाद उसने अपना मोबाइल भी बंद कर दिया, जिससे कंपनी को शक हुआ।
कंपनी के मुख्य प्रबंधक पुरुषोत्तम लाल साहू ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने गबन और अमानत में खयानत की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुटी है और उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।




प्रधान संपादक