कोटा विधानसभा में अनूठा आयोजन, दलगत राजनीति से परे जनप्रतिनिधियों का सम्मान एवं होली मिलन समारोह संपन्न
बिलासपुर, 28 मार्च 2025 – कोटा विधानसभा क्षेत्र के अरपा भैसाझार रेस्ट हाउस परिसर में विधायक अटल श्रीवास्तव द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के सम्मान एवं होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में नगर पालिका, नगर पंचायत, जिला पंचायत, जनपद पंचायत, सरपंच एवं पंच प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया, जिन्होंने भारी संख्या में कार्यक्रम में शिरकत की।
कार्यक्रम की शुरुआत माँ महामाया के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुई। इस अवसर पर नगर पंचायत कोटा की अध्यक्ष श्रीमती सरोज दुर्गेश साहू, नगर पालिका अध्यक्ष रतनपुर श्री लवकुश कश्यप, सभी पार्षदगण, जिला एवं जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच एवं पंच उपस्थित रहे। विधायक अटल श्रीवास्तव ने सम्मान पत्र, गमछा, श्रीफल एवं उपहार भेंट कर सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का अभिनंदन किया।

विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि लोकसभा, विधानसभा, त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव संपन्न हो चुके हैं और अब हम सबको कोटा के विकास के लिए एकजुट होकर कार्य करना होगा। उन्होंने कहा, “जहाँ राजनीति की बात आएगी, वहाँ हम अपनी-अपनी पार्टियों के लिए काम करेंगे, लेकिन जब विकास की बात होगी, तो हम सब मिलकर कोटा की जनता के लिए काम करेंगे।”
इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं राजनीतिक क्षेत्र में लंबे समय से कार्यरत व्यक्तियों का भी सम्मान किया गया। समारोह में कोटा, बेलगहना, रतनपुर, पेण्ड्रा, गौरेला सहित विभिन्न क्षेत्रों से जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ हुईं, जिसके बाद जनप्रतिनिधियों ने विधायक के साथ होली खेली और गुलाल उड़ाया। सभी अतिथियों ने विधायक अटल श्रीवास्तव के साथ भोजन कर समारोह का आनंद लिया।
कार्यक्रम का संचालन अरुण त्रिवेदी ने किया और इसमें शीतल जायसवाल, अभिषेक मिश्रा, रवि रावत, राजा रावत, पावक सिंह, सहदेव राज एवं दीपक रजक ने सक्रिय भूमिका निभाई।

Author: Ravi Shukla
Editor in chief