Explore

Search

April 24, 2025 6:20 am

ईंट भट्ठे में श्रमिक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

बिलासपुर। चकरभाठा क्षेत्र के धमनी स्थित ईंट भट्ठे में काम करने वाले श्रमिक ने झुग्गी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक कोरबा जिले के कटघोरा का रहने वाला था और तीन साल से यहां काम कर रहा था। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। फिलहाल आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।


कटघोरा क्षेत्र के भांवर मोहरा गांव निवासी तुलसी रजक (45) पिछले तीन साल से धमनी स्थित ईंट भट्ठे में श्रमिक के रूप में काम कर रहा था। गुरुवार सुबह साथी श्रमिकों ने उसे झुग्गी में फंदे पर लटका हुआ देखा। यह देखकर श्रमिकों में हड़कंप मच गया। उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी ईंट भट्ठे के मालिक को दी।
भट्ठा मालिक ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतरवाया और जांच शुरू की। मृतक के शरीर पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं मिले। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी। परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया। शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने बताया कि प्राथमिक पूछताछ में आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। मृतक के परिजनों और भट्ठे के अन्य श्रमिकों से पूछताछ की जा रही है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

अधिमान्य पत्रकार छत्तीसगढ़ शासन

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS