पिकअप मालिक फरार, पुलिस की तलाश जारी
जशपुर ।जशपुर पुलिस ने ऑपरेशन शंखनाद के तहत ,ग्रामीणों की मदद से 11 गौवंशों को मुक्त कराने में कामयाबी हासिल की है ।
एसएसपी आईपीएस शशि मोहन सिंह को गोपनीय सूचना मिली कि बीती रात गोर्रापारा मुडेकेला के केराकछार से किलकिला जाने वाले मार्ग पर गोर्रापारा मुडेकेला चौक के पास एक पिकअप वाहन (क्रमांक JH01 FA 8978) में गौवंशों को ठूंस-ठूंसकर भरा गया है। वाहन ऊपर से तिरपाल से ढका हुआ था और चालक मौके से फरार हो गया था।

सूचना मिलते ही एसएसपी श्री सिंह पत्थलगांव पुलिस निर्देशित कर मौके पर पुलिस टीम भेजा पुलिस वाहन की जांच की। जांच में पाया गया कि पिकअप में गौवंशों को अमानवीय तरीके से ठूंसकर रखा गया था, बिना चारा-पानी के। पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से 11 गौवंशों को सुरक्षित बाहर निकाला और उन्हें संरक्षित किया।

इसके साथ ही एसडीओपी पत्थलगांव श्री धुर्वेश कुमार जायसवाल के निर्देश पर सभी गौवंशों का पशु चिकित्सक से स्वास्थ्य परीक्षण एवं इलाज कराया गया।पुलिस ने मौके से वाहन को जब्त कर लिया है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है। थाना पत्थलगांव में इस मामले को लेकर छत्तीसगढ़ कृषक पशु संरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

इस कार्रवाई में थाना पत्थलगांव के उपनिरीक्षक अर्जुन यादव, प्रधान आरक्षक परमजीत सिंह, आरक्षक कमलेश्वर वर्मा, अजय खेस और पवन पैंकरा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

एसएसपी जशपुर आईपीएस शशि मोहन सिंह ने इस ऑपरेशन की सराहना करते हुए कहा कि ग्रामीणों के सहयोग से 11 गौवंशों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया गया है और ‘ऑपरेशन शंखनाद’ आगे भी जारी रहेगा।

अधिमान्य पत्रकार छत्तीसगढ़ शासन