Explore

Search

April 24, 2025 5:52 am

छत्तीसगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कई अधिकारियो के यहाँ सीबीआई की दबिश

पूर्व मुख्यमंत्री कार्यालय भूपेश बघेल ने x पर ट्वीट किया

छत्तीसगढ़ । पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पदम नगर भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव के सेक्टर 5 निवास एवं सेक्टर 9 सड़क 17 में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के बंगले में सीबीआई ने दबिश दी है ।

जानकारी के मुताबिक रायपुर में पूर्व मुख्यमंत्री के बंगले एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के घर पर भी इसी प्रकार 32 बांग्ला में एक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के घर पर सीबीआई के छापे की कार्यवाही जारी है

जानकारी के अनुसार भिलाई में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भिलाई विधायक देवेंद्र यादव, शिक्षा के क्षेत्र से केपीएस के संचालक इंजीनियरिंग कॉलेज के भी संचालक त्रिपाठी 32 बंगले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव, सेक्टर 9 सड़क 17 में पुलिस महानिरीक्षक डॉ आनंद छाबड़ा, अभिषेक पल्लव, राजधानी रायपुर में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पुलिस महानिरीक्षक शेख आरिफ, प्रशांत अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक महेश्वरी, अनिल टुटेजा, भिलाई तीन में पूर्व मुख्यमंत्री के ओएसडी मनीष बंछोर के बंगले में छापे की कार्यवाही समाचार लिखे जाने तक जारी थी ।

पूर्व मुख्यमंत्री कार्यालय भूपेश बघेल ने ट्वीट किया

https://x.com/bhupeshbaghel

अब CBI आई है. आगामी 8 और 9 अप्रैल को अहमदाबाद (गुजरात) में होने वाली AICC की बैठक के लिए गठित “ड्राफ़्टिंग कमेटी” की मीटिंग के लिए आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दिल्ली जाने का कार्यक्रम है. उससे पूर्व ही CBI रायपुर और भिलाई निवास पहुँच चुकी है. (कार्यालय-भूपेश बघेल)

सूत्रों की मानें तो महादेव सट्टा एप घोटाले से जुड़े मामले में सीबीआई इस कार्रवाई को अंजाम दे रही है। छापेमारी के दौरान कई आपत्तिजनक दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को जब्त किए जाने की खबर है।

इस हाई-प्रोफाइल छापेमारी से प्रदेश की राजनीति में हलचल मच गई है, और आगे की जांच में और बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।

सीबीआई सूत्र के मुताबिक छत्तीसगढ़ के अलावा दिल्ली कोलकाता मध्यप्रदेश भोपाल सहित 60 स्थानों पर एक साथ छापे की कार्रवाई चल रही है ।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

अधिमान्य पत्रकार छत्तीसगढ़ शासन

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS