Explore

Search

July 7, 2025 3:37 am

R.O.NO.-13250/14

Advertisement Carousel

दरवाजे का लॉक जलाकर घर में घुसे चोर, जेवर और बर्तन पार

बिलासपुर। सरकंडा थाना क्षेत्र के चिल्हाटी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में चोरों ने एक मकान का ताला जलाकर घर में घुसकर लाखों के जेवर और बर्तन पार कर दिए। घटना के समय घर में कोई मौजूद नहीं था। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

चिल्हाटी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी नवनीत द्विवेदी एक निजी संस्थान में काम करते हैं। उन्होंने बताया कि 23 मार्च की शाम उनके छोटे भाई उत्तम द्विवेदी ने घर में ताला लगाकर मोपका मंदिर के पास स्थित अपने दूसरे मकान में चले गए थे। सोमवार, 24 मार्च की दोपहर चार बजे जब वे लौटे, तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा और जला हुआ मिला।
अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। अलमारियां खुली हुई थीं और लॉकर खाली था। चोरों ने अलमारी से पांच ग्राम सोने का मंगलसूत्र, तीन ग्राम वजनी सोने की अंगूठी, एक चांदी का सिक्का, कांसे का बटुआ, पीतल की गगरी, कांसे का लोटा, कांसे की थाली, पीतल का कटोरा और 32 इंच का एलईडी टीवी चोरी कर लिया।
घटना की जानकारी मिलने पर पीड़ित ने सरकंडा थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल का निरीक्षण कर फिंगरप्रिंट और अन्य साक्ष्य जुटाए गए हैं। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।
पुलिस का मानना है कि चोरों ने वारदात को अंजाम देने के लिए दरवाजे का ताला जलाकर उसे कमजोर किया और फिर तोड़कर भीतर घुस गए। चोरी की इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS