Explore

Search

July 20, 2025 2:24 am

Advertisement Carousel

दंतेवाड़ा एनकाउंटर : 25 लाख ईनामी माओवादी DKSZCM सुधीर उर्फ सुधाकर उर्फ मुरली मुठभेड़ में मारा गया,3 नक्सलियों का शव बरामद

प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने x पर लिखा जवानों के हौसले और अदम्य साहस को नमन

दंतेवाड़ा; दंतेवाड़ा और बीजापुर के जंगली इलाके में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में जवानों ने तीन माओवादियों को मार गिराया है. 25 लाख ईनामी माओवादी DKSZCM सुधीर उर्फ सुधाकर उर्फ मुरली मुठभेड़ में मारा गया।
पुलिस अधीक्षक ज़िला दंतेवाड़ा आईपीएस गौरव राय ने बताया कि थाना गीदम के ग्राम गिरसापारा, नेलगोड़ा, बोड़गा तथा इकेली के सरहदी क्षेत्र में नक्सल कैडरों की उपस्थिति की सूचना के आधार पर माओवादी विरोधी अभियान पर दंतेवाड़ा DRG& Bastar Fighters की टीम निकली थी।इंसास राइफल, 303 राइफल & अन्य हथियार गोला बारूद मुठभेड़ स्थल से बरामद किया गया ।बस्तर रेंज में वर्ष 2025 में अब तक विभिन्न मुठभेड़ों के बाद 100 नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं ।


सर्चिंग अभियान के दौरान सुबह 08 बजे से माओवादियों और सुरक्षा बलों के बीच लगातार फायरिंग हुई। मुठभेड़ के बाद तलाशी अभियान के दौरान मौके से 03 पुरुष नक्सलियों के शव बरामद किए गए ।
एक माओवादी की पहचान DKSZCM (Dandakarnya Special Zonal Committee Member) सुधीर उर्फ सुधाकर उर्फ मुरली (25 लाख ईनामी) निवासी वारंगल जिला तेलंगाना के रूप में हुई है।
मुठभेड़ में मारे गए दो माओवादियों की पहचान कार्यवाही की जा रही है l
राइफल व् गोला बारूद बरामद
मुठभेड़ स्थल से इंसास राइफल, 303 राइफल,12 बोर राइफल और अन्य विस्फोटक सामग्री व् दैनिक उपयोग की वस्तुओं को भी मौके से बरामद किया गया l

क्या कहते हैं अफसर

पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज आईपीएस सुन्दरराज पी. ने बताया कि सरकार की मंशा और जनता की इच्छा के अनुसार पुलिस मुख्यालय के मार्गदर्शन में बस्तर रेंज में तैनात DRG/STF/Bastar Fighters/CoBRA/CRPF/BSF/ITBP/CAF & अन्य समस्त सुरक्षा बल द्वारा मजबूत मनोबल एवं स्पष्ट लक्ष्य के साथ बस्तर क्षेत्र की शांति, सुरक्षा व विकास हेतु समर्पित होकर कार्य किया जा रहा है । वर्ष 2025 में बस्तर संभाग अंतर्गत सुरक्षा बलों द्वारा प्रभावी रूप से प्रतिबंधित एवं गैर कानूनी सीपीआई माओवादी संगठन के विरूद्ध माओवादी विरोधी अभियान संचालित किये जाने के परिणाम स्वरूप विगत 83 दिनों में कुल 100 हार्डकोर माओवादियों के शव बरामद किये गये l

पुलिस उप महानिरीक्षक दंतेवाड़ा रेंज आईपीएस कमलोचन कश्यप ने बताया कि आस पास के क्षेत्र में सर्चिंग जारी है ।

प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने x पर लिखा जवानों के हौसले और अदम्य साहस को नमन

जारी है नक्सलवाद पर करारा प्रहार… दंतेवाड़ा जिले के गीदम थाना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में सुरक्षाबलों की नक्सलियों के साथ आज जारी मुठभेड़ में अब तक 3 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। जवानों ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 25 लाख के ईनामी नक्सली सुधीर को ढेर किया है। यह हमारी डबल इंजन की सरकार और सुरक्षाबलों की बहादुरी का परिणाम है कि वर्ष 2025 में ही बस्तर रेंज में हुए विभिन्न मुठभेड़ों में अब तक 100 नक्सली मारे गए हैं। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं माननीय केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी के, मार्च 2026 तक देश-प्रदेश में नक्सलवाद के खात्मे के संकल्प को मजबूती प्रदान करते हुए, सुरक्षाबल के जवान निरंतर सफलता हासिल कर लक्ष्य की ओर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। जवानों के हौसले और अदम्य साहस को नमन करता हूं।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS