बिलासपुर। आधार के अलावा लोक सेवा केंद्र संचालकों से अवैध वसूली, भुगतान रोकने और धमकाने को लेकर कलेक्टर अवनीश शरण के समक्ष गंभीर शिकायत की गई है। शिकायतकर्ता ने ई- जिला प्रबंधक आफताब अहमद के खिलाफ लिखित शिकायत करते हुए एक साल पहले कराए गए कार्य का भुगतान नहीं करने की बात कही है। शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में कहा है कि आनलाइन कार्य कराने के एक साल बाद भी भुगतान नहीं किया जा रहा है। शिकायतकर्ता ने कलेक्टर को लिखे में पत्र में ई-जिला प्रबंधक द्वारा बिल का भुगतान कलेक्टर द्वारा रोके जाने की बात बताने की जानकारी भी दी है।

अमसेना तखतपुर निवासी अरविंद पटेल ने अपनी परेशानी बताते हुए कलेक्टर को पत्र लिखकर ई- जिला प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई करने व एक साल से रोक कर रखे गए काम का भुगतान करने की गुहार लगाई है। पटेल ने अपने पत्र में लिखा है कि उससे आफताब ने ऑनलाइन कार्य कराया था, जिसका भुगतान उनके द्वारा अभी तक नहीं किया गया है। शिकायत के अनुसार ऑनलाइन का कार्य के लिए उसने 5 ऑपरेटर को रखा था जिसका भुगतान मुझे करना है। मेरे द्वारा जब भुगतान के लिए पैसे की बात की जाती है तो यह मुझे डरा धमका कर बात करते हैं। पहले यह कहा गया था कि हर एक महीने में भुगतान हो जाएगा। लेकिन अभी तक भुगतान नहीं किया गया है।
शिकायतों की लंबी फेरहिस्त

बीते तीन वर्षों से अधिक समय से आधार केंद्र संचालकों से वसूली की जा रही है। आधार कार्य का संचालन केंवल शासकीय परिसर में शासन के निर्देशानुसार किया जाता है परन्तु इनके द्वारा ऑपरेटरो से पैसा उगाही कर,ऑपरेटरों को निजी जगहों में बैठने की अनुमति देते है।
. लोक सेवा केंद्र के ऑपरेटर की अवैध रूप से ट्रांसफर कर दिया जाता है,जबकि ऐसा किसी अन्य जिले में लोक सेवा केंद्र के ऑपरेटर का ट्रांसफर का कोई नियम नहीं है।
. सीएससी सेंटर संचालकों से दुर्व्यवहार किसी से छुपा नहीं है।
. अवैध रूप से लोक सेवा केंद्र के सेंटर संचालकों के ऑनलाइन कार्य में ज्यादा रुपए लिए जाने में इनका संरक्षण रहता है।
. जब भी आधार की टीम हैदराबाद या रायपुर सेआती है तो इनके द्वारा अपने खास लोगों को बता दिया जाता है।
. इनके साथ कार्य कर चुके सहकर्मी लोग भी इनके भ्रष्टाचार की लिखित शिकायत कर चुके है।
. गलत तरीके से अपने परिवार रिश्तेदारों और अपने सगे संबंधियो का आधार की आई डी दिया गया है और अपने भाई को भी आई डी दिया गया है। ऑपरेटरों को अवैध रूप से आधार किट की मशीन 30 से 40 हजार में बेचा जाता है। और इनके द्वारा आधार आई डी चालू किये जाने पर अवैध रूप से पैमा लिया जाता है।

इनको भी भेजी शिकायत की कापी
केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उप मुख्यमंत्री अरुण साव, विजय शर्मा, चिप्स सीईओ,कमिश्नर बिलासपुर संभाग, विधायक धरमलाल कौशिक, विधायक धर्मजीत सिंह व विधायक सुशांत शुक्ला।
 
				प्रधान संपादक





 
								 
															
 
		
		
	 
		
		
	 
		
		
	 
		
		
	 
		
		
	 
		
		
	 
		
		
	 
		
		
	 
		
		
	 
		
		
	 
		
		
		 
		
		
		 
		
		
		 
		
		
		 
		
		
		