छत्तीसगढ़ ।केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू रायपुर के शैलेन्द्र नगर स्थित देश के सुप्रसिद्ध कवि, उपन्यासकार एवं छत्तीसगढ़ के गौरव, ज्एवं ञानपीठ पुरस्कार से अलंकृत विनोद कुमार शुक्ल के निवास पर पहुँचे । श्री साहू ने पुष्प गुच्छ देकर अभिनंदन किया ।

श्री साहू ने भेंट के उपरांत कहा कि उन्हें श्री शुक्ल से भेट करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उन्हें प्रतिष्ठित ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किए जाने की घोषणा पूरे प्रदेश और देश के लिए गर्व का विषय है।

उन्होंने बताया कि श्री शुक्ल जी ने ‘दीवार में एक खिड़की रहती थी’, ‘नौकर की कमीज’, ‘खिलेगा तो देखेंगे’ जैसी अद्भुत रचनाएँ दी हैं, जो भारतीय साहित्य को समृद्ध करती हैं। उनकी लेखनी आम जीवन की संवेदनाओं और सरलता की गहरी अभिव्यक्ति है।

इस अवसर पर मैंने उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं और उनका अभिनंदन किया। साथ ही, उनके स्वास्थ्य व कुशलक्षेम की जानकारी भी ली।

छत्तीसगढ़ साहित्य और संस्कृति की समृद्ध भूमि है। मैं आश्वस्त करता हूँ कि डबल इंजन की सरकार साहित्य सृजन को प्रोत्साहित करने और साहित्यकारों को उचित सम्मान देने के लिए हरसंभव प्रयास करेगी ।

Author: Ravi Shukla
Editor in chief