Explore

Search

October 31, 2025 3:30 pm

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर लाखों की ठगी कर फरार हुआ युवक

बिलासपुर। सरकंडा क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर कई लोगों से लाखों रुपये ठग लिए। ठगी के बाद युवक अपना मकान छोड़कर फरार हो गया। पीड़ितों ने सरकंडा थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले में आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सरकंडा थाना क्षेत्र के इमलीभाठा बंधवापारा निवासी व्यास नारायण साहू पेशे से ड्राइवर हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि मार्च 2024 में उनकी मुलाकात कांछीबाड़ी बंधवापारा निवासी आकाश यादव से हुई थी। आकाश ने खुद को शेयर बाजार में ट्रेडिंग का जानकार बताते हुए निवेश पर अच्छा मुनाफा दिलाने का भरोसा दिया।
आकाश की बातों में आकर व्यास नारायण ने 19 जून 2024 को उसे 10 हजार रुपये दिए। इसके बाद 30 जून को 20 हजार और एक जुलाई को 20 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किए। इसके बाद उन्होंने गवाहों के सामने आकाश को 50 हजार रुपये नकद दिए।
करीब डेढ़ महीने तक आरोपित मुनाफे के नाम पर टालमटोल करता रहा। आखिरी बार 27 सितंबर 2024 को उसकी मुलाकात व्यास नारायण से हुई। इस दौरान आकाश ने आठ लाख रुपये का चेक मिलने का झांसा दिया और रकम लौटाने का आश्वासन दिया। इसके बाद वह मकान छोड़कर फरार हो गया। जब व्यास नारायण ने उसकी जानकारी जुटाई तो पता चला कि आकाश ने कई अन्य लोगों से भी इसी तरह ठगी की है।
पीड़ित की शिकायत पर सरकंडा पुलिस ने आकाश यादव के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब आरोपित की तलाश में जुटी है और उसके बैंक खातों और लेन-देन की जानकारी खंगाल रही है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS