Explore

Search

October 31, 2025 3:13 pm

नशीली दवा लेकर बेचने जा रहे दो युवक गिरफ्तार

बिलासपुर। रतनपुर से नशीली दवा लेकर सकरी क्षेत्र में खपाने जा रहे दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 180 नशीली टैबलेट और एक बाइक जब्त की गई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया है।

सकरी पुलिस को सूचना मिली थी कि दो युवक सफेद रंग की मोटरसाइकिल में नशीली दवाओं की तस्करी कर रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने सकरी बायपास स्थित भवानी ढाबा के पास घेराबंदी की। पुलिस को आते देख आरोपी भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।
पूछताछ में युवकों की पहचान विनय साहू (19) निवासी गांधी नगर, रतनपुर और हर्ष टेकवानी (20) निवासी महामाया नगर, रतनपुर के रूप में हुई। पुलिस ने उनकी तलाशी ली, जिसमें विनय साहू के पास से 100 नशीली टैबलेट और हर्ष टेकवानी के पास से 80 नाइट्रोजन टैबलेट बरामद हुईं।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से सफेद रंग की बाइक भी जब्त की। पूछताछ में युवकों ने बताया कि वे रतनपुर से नशीली दवाएं लाकर सकरी क्षेत्र में बेचने जा रहे थे। पुलिस ने मौके पर ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
सकरी पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि आरोपी किससे नशीली दवाएं खरीदते थे और इन्हें कहां-कहां सप्लाई करते थे।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS