बिलासपुर। मस्तूरी क्षेत्र में सड़क किनारे खड़ी कार का दरवाजा अचानक खुलने से सामने से आ रही बाइक टकरा गई। हादसे में बाइक सवार छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। कार चालक ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराने की बात कही, लेकिन उसे अस्पताल में छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने घायल की शिकायत पर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम कोनी निवासी अमर मनहर (24) छात्र हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि चार फरवरी 2025 की सुबह करीब 9:00 बजे वे अपने चाचा संजय के साथ बाल कटवाने के लिए ग्राम पोड़ी जा रहे थे। बाइक चलाते हुए वे ग्राम लावर के पास पहुंचे थे, तभी सड़क किनारे खड़ी अर्टिगा कार का दरवाजा अचानक खुल गया। बाइक कार के दरवाजे से टकरा गई, जिससे अमर मनहर और उनके चाचा सड़क पर गिरकर घायल हो गए। हादसे में अमर को गंभीर चोटें आईं, जबकि संजय को मामूली चोट लगी।
हादसे के बाद कार चालक ने मदद का भरोसा दिया और घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गया। लेकिन अस्पताल पहुंचाने के बाद वह मौके से भाग निकला। इलाज के बाद अमर मनहर ने सोमवार को मस्तूरी थाने पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई।
मस्तूरी पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस कार के नंबर और अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चालक की पहचान करने का प्रयास कर रही है।

Author: Ravi Shukla
Editor in chief