Explore

Search

September 12, 2025 11:59 am

R.O. N0.17

Advertisement Carousel

राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ममता कुमारी 23 से 26 मार्च तक बिलासपुर दौरे पर

बिलासपुर। राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ममता कुमारी 23 मार्च से 26 मार्च 2025 तक छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के दौरे पर रहेंगी। इस दौरान वे कई महत्वपूर्ण स्थलों का दौरा करेंगी और अधिकारियों के साथ बैठक करेंगी।

आयोग की ओर से जारी पत्र के अनुसार, ममता कुमारी 23 मार्च को दिल्ली से शाम 6:00 बजे रवाना होंगी और रात 7:50 बजे रायपुर पहुंचेंगी। वहां से वे सड़क मार्ग से बिलासपुर जाएंगी।

दौरे का कार्यक्रम इस प्रकार है:

• 24 मार्च: जनसुनवाई और बिलासपुर सर्किट हाउस में ठहराव।

• 25 मार्च: स्वाधार गृह, जेल विजिट, वृद्धाश्रम, सखी वन स्टॉप सेंटर, सिटी हॉस्पिटल का निरीक्षण, एसपी, डीएम, सीएमएचओ से बैठक।

• 26 मार्च: सुबह 11 बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान।

इस दौरे में उनके साथ आयोग के काउंसलर श्री साहिल और मनोवैज्ञानिक सुश्री सलोनी प्रभाकर भी मौजूद रहेंगी। आयोग ने संबंधित अधिकारियों को उनके ठहरने, परिवहन और सुरक्षा की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।

राष्ट्रीय महिला आयोग महिला सुरक्षा और अधिकारों को लेकर सक्रियता से काम कर रहा है। इस दौरे में आयोग की सदस्य विभिन्न महिला कल्याण योजनाओं और संस्थानों की जमीनी हकीकत का जायजा लेंगी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS