बिलासपुर। शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने बुधवार रात सख्त अभियान चलाते हुए माहौल खराब करने वाले बदमाशों पर शिकंजा कसा। सिरगिट्टी, सिविल लाइन और सरकंडा थाना क्षेत्र में सक्रिय बदमाशों के खिलाफ एक साथ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कुल 30 लोगों को पकड़ लिया। कार्रवाई इतनी गोपनीय और त्वरित रही कि अधिकांश बदमाशों को सुबह लोगों की नींद खुलने से पहले ही हिरासत में ले लिया गया। इनमें से एक बदमाश के पास से धारदार हथियार भी बरामद हुआ, जिसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। शेष बदमाशों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया।

सिविल लाइन सीएसपी निमितेष सिंह ने बताया कि बीते कुछ समय से सिरगिट्टी, सिविल लाइन और सरकंडा क्षेत्र में नशे में हंगामा, जबरन धमकाने और मोहल्लों में हुज्जतबाजी की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इन बदमाशों की गतिविधियों से आम नागरिकों में डर का माहौल बन रहा था। पूर्व में भी इनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर चुकी थी, लेकिन दोबारा शिकायतें मिलने पर पुलिस ने इन्हें चिन्हित कर विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया।
बुधवार की रात तीनों थाना क्षेत्रों में अलग-अलग टीमें गठित की गईं। पुलिस टीमों ने पूरी रात दबिश देकर चिन्हित बदमाशों को उनके ठिकानों से पकड़ा। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के तैयबा चौक मस्जिद के पास रहने वाले मोहम्मद जुनैद (21) के कब्जे से धारदार हथियार बरामद किया गया, जिस पर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट की कार्रवाई की गई है।
सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में प्रदीप रजक उर्फ पिन्टू, मुखी वर्मा, ओम प्रकाश लहरे, रोशन मंडावी, राज मिश्रा, साहिल लहरे, शेख जानू उर्फ आयान, सुंदर अधिकारी, अनिश यादव, रोशन ध्रुव, संदीप रजक, संदीप साहू और अभिषेक कुमार साहू सहित कुल 13 बदमाशों पर कार्रवाई की गई।
सिविल लाइन क्षेत्र से मोहम्मद कलीम खान, मोहम्मद अब्दुल्ला, स्वराज कुर्रे उर्फ कंदा, करन कुर्रे, आकाश डहरिया, अरुण लहरे, प्रकाश टोंडे, विकास चतुर्वेदी, सूर्यदीप अंचल, दिलीप बंजारे, सुभाष कुर्रे और कृष्ण नारायण रात्रे को हिरासत में लिया गया।
वहीं सरकंडा थाना क्षेत्र में शंकर गौराहा, नीरज यादव और साहिल चौथानी के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई।
प्रधान संपादक

