Explore

Search

September 12, 2025 2:46 pm

R.O. N0.17

Advertisement Carousel

रेलवे लाइन पर लोहे का गर्डर रखकर अवरोध उत्पन्न करने वाले आठ आरोपी गिरफ्तार

भाटापारा ।अंबुजा रेलवे मार्ग पर रेलवे ट्रैक पर लोहे का गर्डर रखकर बाधा उत्पन्न करने वाले आठ आरोपियों को भाटापारा ग्रामीण पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

घटना का विवरण:

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 14.03.2025 की रात करीब 01:40 बजे सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम अर्जुनी रेलवे फाटक के पास (एम.आर. एल.बी. प्राइवेट साइडिंग, किमी. 13/01-12/15 के मध्य) किसी अज्ञात शरारती तत्वों ने रेलवे लाइन के किनारे पड़े दो लोहे के गर्डर (लंबाई क्रमशः 05 मीटर एवं 03 मीटर) उठाकर रेलवे ट्रैक पर डाल दिए।

इसी दौरान भाटापारा की ओर से आ रही मालगाड़ी (नंबर बीपीएल एमपी) गर्डर से टकरा गई, जिससे रेलवे इंजन के कैटल गार्ड को क्षति पहुंची। सौभाग्यवश, ड्राइवर की सतर्कता के कारण कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई।

इस घटना के संबंध में थाना भाटापारा ग्रामीण में अपराध क्रमांक 170/2025, धारा 126(2), 324(4) बीएनएस एवं 150 रेलवे अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई।

त्वरित कार्रवाई 8 आरोपी गिरफ्तार

थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुल 08 आरोपियों को हिरासत में लिया, जिनमें 05 अपचारी बालक भी शामिल हैं। पूछताछ में आरोपियों ने शराब के नशे में होलिका दहन की रात रेलवे लाइन पर गर्डर डालकर बाधा उत्पन्न करने की बात स्वीकार की।

पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है

1. ईश्वर चक्रधारी, उम्र 21 वर्ष, निवासी ग्राम अर्जुनी, थाना भाटापारा (ग्रामीण)

2. लालू यादव, उम्र 19 वर्ष, निवासी अर्जुनी, थाना भाटापारा (ग्रामीण)

3. सुरेंद्र यादव, उम्र 18 वर्ष, निवासी अर्जुनी, थाना भाटापारा (ग्रामीण)

4. अपचारी बालक – 05 नफर

थाना प्रभारी भाटापारा ग्रामीण ने बताया कि को सभी आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत करने की कार्रवाई की जा रही है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS