बिलासपुर। रेंज साइबर पुलिस ने शिक्षक से ऑनलाइन ठगी करने वाले तीन आरोपितों को महाराष्ट्र के भिवंडी से गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से मोबाइल, बैंक खाते, एटीएम, चेकबुक और मोबाइल सिम जब्त किए गए हैं। पुलिस ने आरोपितों को रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि आरोपितों ने 99 दिनों में 15 करोड़ रुपये का लेनदेन किया है, जिसे उन्होंने क्रिप्टोकरंसी और यूएसटीडी में निवेश किया था।

मोपका निवासी सौरभ साहू, जो बेमेतरा जिले के काठियापारा स्थित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मिडियम स्कूल में शिक्षक हैं, को मोबाइल पर पार्ट टाइम काम में अधिक मुनाफे का लालच दिया गया था। ठगों ने उन्हें एक वेबसाइट में निवेश करने को कहा। लालच में आकर शिक्षक ने 48 लाख 91 हजार रुपये निवेश कर दिए। बाद में उन्हें ठगी का अहसास हुआ और उन्होंने रेंज साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने साइबर क्राइम पोर्टल से मिले डिटेल के आधार पर जांच की, जिससे आरोपितों का लोकेशन महाराष्ट्र के भिवंडी स्थित शांतिनगर में मिला। पुलिस टीम ने वहां दबिश देकर शाकिब अंसारी (27), अंसारी मेराज मोहम्मद अकरम (20) और अंसारी फुजैल अहमद (21) को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों के कब्जे से मोबाइल, एटीएम कार्ड, चेकबुक और अन्य दस्तावेज जब्त किए गए हैं।
पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वे ऑनलाइन गेमिंग, ट्रेडिंग, वर्क फ्रॉम होम, रेटिंग रिव्यू और बीमा पॉलिसी में अधिक मुनाफे का लालच देकर लोगों को ठगते थे। वे ‘डिजिटल अरेस्ट’ का डर दिखाकर भी रुपये ऐंठते थे। ठगी में इस्तेमाल सिम और बैंक खाते वे ओडिशा, झारखंड और बिहार के लोगों के नाम पर खरीदते थे। एक बैंक खाते के लिए वे 50 हजार और एक सिम के लिए एक हजार रुपये तक देते थे।
15 करोड़ का लेनदेन, जमीन में किया निवेश
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपितों ने पिछले 99 दिनों में 15 करोड़ रुपये का लेनदेन किया है। उन्होंने ठगी की रकम से क्रिप्टोकरंसी और यूएसटीडी खरीदी थी। शाकिब अंसारी ने भिवंडी के खंडुपारा में 65 लाख रुपये में जमीन खरीदी है और कई अन्य जमीनों का एग्रीमेंट भी किया है।
पुलिस ने आरोपितों को रिमांड पर लेकर ठगी के नेटवर्क की जानकारी जुटा रही है। पुलिस का मानना है कि इस गिरोह के अन्य सदस्य भी देशभर में ठगी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। पूरे मामले की जानकारी अलग-अलग राज्यों की पुलिस को भी दी जाएगी।
टीम में ये रहे शामिल
पुलिस कार्रवाई में एएसपी राजेंद्र जायसवाल, अनुज कुमार, सीएसपी निमितेश सिंह, रेंज साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक विजय चौधरी, एसआई अजय वारे, एएसआई सुरेश पाठक, प्रधान आरक्षक विक्कू सिंह, सैयद साजिद, आरक्षक दीपक कौशिक, विजेंद्र मरकाम और महाराष्ट्र के शांतिनगर थाने के आरक्षक दीपक सांनप व भुषण पाटिल शामिल रहे।

Author: Ravi Shukla
Editor in chief