Explore

Search

September 16, 2025 1:13 am

R.O. N0.17

Advertisement Carousel

स्ट्राइकर पर जुआ खेलाते चार आरोपी गिरफ्तार, नकदी और वाहन जब्त

बिलासपुर। बेलगहना पुलिस ने भनवारटंक स्थित मरहीमाता मंदिर के पास स्ट्राइकर गोटी से जुआ खेलाने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 6,400 रुपये नगद, एक स्कॉर्पियो वाहन, तीन मोबाइल, लकड़ी का टेबल और अन्य सामान जब्त किया है।

बेलगहना पुलिस को गुरुवार की शाम भनवारटंक स्थित मरहीमाता मंदिर के पास जुआ खेले जाने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस की टीम ने तत्काल छापेमारी की। पुलिस को मौके पर चार व्यक्ति स्ट्राइकर गोटी से रुपये-पैसों का जुआ खेलाते मिले।
पुलिस ने मौके से यशवंत सोनी (28) निवासी रतनपुर, जाकर अली (45) निवासी चांटीडीह सरकंडा, पवन श्रीवास (38) निवासी चांटीडीह सरकंडा और अजय पासवान (37) निवासी टेंगनमाडा बेलगहना को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 6,400 रुपये नकद, तीन स्ट्राइकर गोटी, एक स्कॉर्पियो वाहन, तीन मोबाइल फोन और एक लकड़ी का छोटा टेबल जब्त किया है।
चारों आरोपियों के खिलाफ धारा 6(ख) छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 और धारा 112(2) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
बेलगहना पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में अवैध जुआ और सट्टा गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है। पुलिस का दावा है कि ऐसे मामलों में आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS