Explore

Search

July 5, 2025 10:21 pm

R.O.NO.-13250/14

Advertisement Carousel

झाड़फूंक के नाम पर महिला से दुष्कर्म, दोनों आरोपी गिरफ्तार

जशपुर 18 मार्च ।जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के एक गांव में झाड़फूंक के बहाने 28 वर्षीय युवती को नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है ।पुलिस ने दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।

घटना का संक्षिप्त विवरण

पीड़िता, जो गृहस्थी का काम करती है, ने 17 मार्च 2025 की रात बगीचा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने बताया कि पिछले वर्ष से उसे पेट में लगातार दर्द हो रहा था। जुलाई 2024 में उसने यह समस्या अपने परिचित दिलेश्वर यादव उर्फ दिले को बताई, जिसने झाड़फूंक के जरिए इलाज कराने की बात कही।

25 जुलाई 2024 की शाम करीब 7 बजे दिलेश्वर यादव उसे यह कहकर स्कूटी में बैठाकर एक झोपड़ीनुमा धाम में ले गया कि वहीं पर दवा पीनी होगी। वहां किशोर पंडा पहले से मौजूद था। दोनों ने उसे एक गिलास में कुछ पीने के लिए दिया, जिसे पीते ही वह बेहोश हो गई। इसके बाद दोनों ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया और धमकी दी कि यदि उसने किसी को बताया तो पूरे परिवार को मार देंगे। डर के कारण पीड़िता ने घटना की जानकारी किसी को नहीं दी। इस घटना के कारण 28 फरवरी 2025 को उसने अंबिकापुर में एक बच्चे को जन्म दिया।

एसएसपी के निर्देश पर पुलिस की त्वरित कार्रवाई

पीड़िता की शिकायत के आधार पर बगीचा थाना में बी.एन.एस. की धारा 70(1) के तहत मामला दर्ज किया गया। एसएसपी शशि मोहन सिंह के निर्देशन में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुखबिर सूचना और साइबर सेल की मदद से दोनों आरोपियों—किशोर पंडा (35) और दिलेश्वर यादव उर्फ दिले (34)—को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने अपराध स्वीकार कर लिया। घटना में इस्तेमाल स्कूटी भी जब्त कर ली गई है।

पुलिस की सख्ती और आगे की कार्रवाई

जशपुर पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा कि झाड़फूंक के नाम पर महिलाओं के साथ दुष्कर्म जैसे अपराधों पर पुलिस जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है। इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, और आगे की जांच जारी है।

पुलिस टीम की भूमिका

इस मामले की विवेचना और आरोपियों की गिरफ्तारी में एसडीओपी बगीचा दिलीप कोसले, निरीक्षक रामसाय पैंकरा, प्रधान आरक्षक लक्ष्मण सिंह, आरक्षक विनोद यादव और सीएएफ बल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS