Explore

Search

October 17, 2025 4:12 am

ऑपरेशन शंखनाद के तहत जशपुर पुलिस ने दो को भेजा जेल

जशपुर ।ऑपरेशन शंखनाद के तहत पत्थलगांव पुलिस ने गौवंश चोरी व वध के मामले में दो आरोपियों को हिरासत में लिया है ।पुलिस ने आरोपियों के पास से गौवंश के अवशेष भी बरामद किए हैं ।

इस मामले में पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (BNS) की धारा 303(2), 325, 3(5) एवं छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम, 2004 की धारा 4, 5, 10 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी:

1. बलासियुस एक्का उर्फ गुड्डू बिहारी (40 वर्ष), निवासी मुड़ा पारा, मंझापारा, पाकरगांव, थाना पत्थलगांव, जिला जशपुर।

2. तेज कुमार लकड़ा उर्फ पनडुब्बी (50 वर्ष), निवासी पाकरगांव स्कूलपारा, थाना पत्थलगांव, जिला जशपुर।

मामले का संक्षिप्त विवरणद देते हुए एएसपी ने बताया

कि 13 मार्च 2025 को प्रार्थी देवेंद्र यादव (50 वर्ष, निवासी मुड़ा पारा घिंचा पानी) ने पत्थलगांव थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि एक वर्ष पूर्व उसने अपने दो गौवंशों को गांव के करम साय चौहान को देखरेख के लिए दिया था। 12 मार्च को करम साय ने उन्हें एक पेड़ से बांध रखा था, जहां से आरोपी बलासियुस एक्का और तेज कुमार लकड़ा ने दोपहर के समय चोरी कर लिया।

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपियों ने चोरी किए गए गौवंश में से एक का वध कर उसका मांस उपयोग किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया और उनके कब्जे से गौवंश के अवशेष बरामद किए।

पत्थलगांव थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। मामले की विवेचना में थाना प्रभारी निरीक्षक श्री विनीत पांडे, प्रधान आरक्षक त्रिनाथ यादव एवं आरक्षक पदुम वर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि घटना के तुरंत बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। ऑपरेशन शंखनाद के तहत इस प्रकार की कार्रवाइयाँ आगे भी जारी रहेंगी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS