Explore

Search

July 9, 2025 1:42 pm

R.O.NO.-13250/14

Advertisement Carousel

होली के दिन हादसा, बाइक और स्कूटी की टक्कर से दो युवकों की मौत, दो की हालत गंभीर


अंबिकापुर। अंबिकापुर के भगवानपुर मुख्य मार्ग पर शुक्रवार को मोटर साइकिल व स्कूटी की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। दो युवकों की मौत हो गई। दो युवक गंभीर रूप से घायल हैं। चारों युवक त्योहार मनाने के लिए निकले थे। दुर्घटना के पीछे ओवर स्पीड को कारण बताया जा रहा है।


अंबिकापुर के गांधीनगर निवासी बृजेश रजक अपने दोस्त के साथ बाइक से होली के दिन सुबह घर से निकला था। वाराणसी मुख्य मार्ग पर स्थित भगवानपुर में उनकी मोटर साइकिल की स्कूटी से जोरदार टक्कर हो गई। स्कूटी में गांधीनगर निवासी अंकित यादव और उसका दोस्त सवार था। ओवर स्पीड के चलते बाइक व स्कूटी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

चारों युवक सिर के बल सड़क पर गिरे। सिर में गंभीर चोट व अत्यधिक रक्तस्राव के कारण बृजेश व अंकित की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल दो युवकों को ग्रामीणों की मदद से मेडिकल कालेज अस्पताल पहुंचाया गया। जहां दोनों युवकों का इलाज चल रहा है। दोनों युवक को गंभीर चोटें आई हैं और दोनों की स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS