Explore

Search

December 8, 2025 8:14 am

अंबिकापुर के मैनपाट में आग ने मचाई तबाही एक दर्जन से अधिक दुकाने जलकर ख़ाक


अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के प्रमुख पर्यटन स्थल मैनपाट के टाइगर प्वाइंट के पास बने एक दर्जन से अधिक दुकानें जलकर खाक हो गई है। आग नजदीक के जंगल तक पहुंच गई थी। जंगल का बड़ा हिस्सा आग की चपेट में आता उसके पहले ही आग पर काबू पा लिया गया।


मैनपाट के पर्यटन स्थल टाइगर प्वाइंट में सैलानियों की जुटने वाली भीड़ को देखते हुए स्थानीय लोगों द्वारा उनकी जरूरतों की पूर्ति के लिए झोपड़ीनुमा दुकानें खोली गई थी। इन दुकानों में सैलानियों के लिए खाने पीने के सामानों की बिक्री की जाती थी। एकाध झोपड़ी में होटल का संचालन किया जाता था।

होली पर्व की रात लगभग 12 बजे अचानक इनमें आग लग गई। लकड़ी से तैयार झोपड़ियों में लगी आग तेजी से फैली और एक-एक कर सभी दुकानें जलकर राख हो गई। आग लगने की सूचना पर दुकानदारों के साथ स्थानीय लोग और कमलेश्वरपुर थाने से पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई थी लेकिन खड़े होकर देखने के अलावा कोई उपाय नहीं था। झोपड़ीनुमा दुकानों में लगी आग जंगल तक पहुंच गई थी। बाद में इसे नियंत्रित किया गया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना में राजाराम यादव,अनिल यादव,जमुना यादव,कैलाश यादव ,बिंदा यादव ,सुमेद यादव ,गोस्वामी सोनू यादव सोनु यादव शिवकुमार यादव की दुकानें जल गई है। होली के दिन असामाजिक तत्वों द्वारा आग लगाए जाने की संभावना जताई जा रही है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS