बिलासपुर ।रंगो के पर्व होली को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क रही एसपी आईपीएस रजनेश सिंह अपनी टीम के साथ स्वयं मोर्चा सँभालते नज़र आए ।सुरक्षा के लिए कड़े इंतज़ाम किए गए,पूरे क्षेत्र में पुलिस के जवानों की ड्यूटी लगाई गई.दिन भर पुलिस पैट्रोलिंग की गाड़िया सायरन बजाकर लोगों को जागरूक करती रही ।





एसपी श्री सिंह अपने प्रिय मेहनती कर्मचारियों को हर पल निर्देशित करते रहे ताकि आमजन रंगो के इस पल को उल्लास और आनंद के साथ सुरक्षित त्योहार मना सके इस संबंध में बिलासपुर जिले के पुलिस अधीक्षक आईपीएस रजनेश सिंह ने बताया कि अधिकारी थाना प्रभारी और सभी जवान दिन भर अपनी ड्यूटी दे रहे हैं ।किसी भी स्थान से अप्रिय घटना की खबर नहीं है ।श्री सिंह ने शांतिप्रिय तरीके से होली संपन्न कराने पर अपने प्रिय और संवेदनशील अधिकारियों कर्मचारियों को शाबाशी दी




शहर के विभिन्न इलाकों में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस टीमों को तैनात किया गया था। अधिकारियों ने संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखते हुए त्योहार के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए तत्परता दिखाई।


एसपी बिलासपुर ने भी आमजनो से अपील की थी कि वे होली का आनंद शांति और सौहार्द्रपूर्ण माहौल में ले और किसी भी आपात स्थिति में पुलिस सहायता लेने में संकोच न करें। बिलासपुर की पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी तरह सतर्क है और सभी नागरिकों को सुरक्षित होली का त्योहार मनाने की व्यवस्था देने संकल्पित है।

प्रधान संपादक