रायपुर,।आमानाका थाना क्षेत्र के अटारी रोड स्थित हाईवे ढाबे की छत पर जुआ खेल रहे 5 लोगों को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। रायपुर पुलिस की एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना आमानाका पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर आरोपियों को पकड़ा। जुआरियों के कब्जे से नगद 72,400 रुपये, ताश की गड्डी, 5 मोबाइल फोन, 2 मोटरसाइकिल, 1 चारपहिया वाहन और 1 पिस्टल जब्त की गई है। जब्त सामान की कुल कीमत करीब 7.50 लाख रुपये आंकी गई है।
गुप्त सूचना पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

रायपुर पुलिस के आईजी अमरेश मिश्रा और एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर जिलेभर में जुआ और सट्टा के खिलाफ कार्रवाई तेज की गई है। इसी कड़ी में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट को 07 मार्च को सूचना मिली कि अटारी रोड स्थित हाईवे ढाबे की छत पर कुछ लोग ताश के पत्तों से रुपए का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने छापेमारी की और मौके से पांच आरोपियों को धरदबोचा।
गिरफ्तार आरोपी

1. राजा बघेल (38), निवासी तेलीबांधा सतनामी पारा।
2. यश संतवानी (18), निवासी भोपाली कॉलोनी, तेलीबांधा।
3. हरीश चंद्राकर (37), निवासी गली नंबर 7, तेलीबांधा।
4. शेख फैयाज (33), निवासी कांसीराम नगर, तेलीबांधा।
5. शुभम चंद्राकर (28), निवासी ग्राम बोरिद, आरंग।
इन धाराओं में हुई कार्रवाई
गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम 2022 की धारा 4 और भारतीय दंड संहिता की धारा 112 BNS के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस टीम की अहम भूमिका

इस कार्रवाई में थाना आमानाका प्रभारी निरीक्षक सुनील दास, एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट प्रभारी निरीक्षक परेश पांडेय, उपनिरीक्षक राजेंद्र सिंह कंवर समेत कई पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका रही। रायपुर पुलिस ने कहा है कि जुआ और सट्टे के खिलाफ आगे भी सख्त अभियान जारी रहेगा।

Author: Ravi Shukla
Editor in chief