Explore

Search

March 14, 2025 7:55 pm

IAS Coaching

केन्द्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने बिलासपुर जिला अस्पताल में जन औषधि केंद्र का किया निरीक्षण, हितग्राहियों से की बातचीत

बिलासपुर। केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू ने आज जिला अस्पताल बिलासपुर में आयोजित 7वें जन औषधि केंद्र दिवस कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने जन औषधि केंद्र का निरीक्षण किया और वहां मौजूद हितग्राहियों से संवाद कर उनकी समस्याओं और अनुभवों को जाना।

श्री साहू ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देशभर में स्वास्थ्य सेवाओं को किफायती और सुलभ बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने जन औषधि केंद्रों को ‘मोदी जी की दवाई की दुकान’ के रूप में संबोधित किया है, जहां आमजन को गुणवत्तापूर्ण दवाइयां 50% से 90% तक कम कीमत पर उपलब्ध हो रही हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में देशभर में 10,000 से अधिक जन औषधि केंद्र संचालित हो रहे हैं, और सरकार का लक्ष्य मार्च 2026 तक इनकी संख्या बढ़ाकर 25,000 करने का है।

बिलासपुर में 12 लाख से अधिक लोग लाभान्वित

बिलासपुर जिले में 18 जन औषधि केंद्र संचालित हो रहे हैं, जिनमें से 12 केंद्र केवल नगर क्षेत्र में स्थित हैं। अब तक जिले में 12 लाख से अधिक लोग इन केंद्रों से लाभान्वित हो चुके हैं, और हर वर्ष लगभग 1.5 लाख लोग इनसे दवाइयां खरीदते हैं। गौरतलब है कि सत्र 2022-23 में बिलासपुर स्थित जन औषधि केंद्र (सिम्स) को राज्य का सर्वश्रेष्ठ जन औषधि केंद्र घोषित किया गया था।

एम्स की संख्या और मेडिकल सीटों में ऐतिहासिक वृद्धि

श्री साहू ने कहा कि 2014 से पहले देश में केवल 7 एम्स (AIIMS) थे, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में 16 नए एम्स की स्थापना की गई, जिससे अब देश में कुल 23 एम्स संचालित हो रहे हैं। इससे स्वास्थ्य सेवाएं केवल बड़े शहरों तक सीमित न रहकर ग्रामीण और दूरस्थ इलाकों तक भी पहुंच रही हैं।

उन्होंने मेडिकल शिक्षा में हुए सुधारों पर भी चर्चा करते हुए बताया कि 2014 से पहले देश में मेडिकल छात्रों के लिए केवल 51,000 सीटें उपलब्ध थीं, जिससे लाखों युवाओं का डॉक्टर बनने का सपना अधूरा रह जाता था। लेकिन अब मेडिकल सीटों की संख्या बढ़कर 1,08,000 से अधिक हो चुकी है। पीजी (पोस्ट ग्रेजुएट) मेडिकल सीटों में भी 110% की वृद्धि की गई है, जिससे देश को अधिक संख्या में योग्य डॉक्टर और विशेषज्ञ मिल रहे हैं।

कार्यक्रम में गणमान्यजन रहे उपस्थित

इस अवसर पर बिलासपुर की महापौर श्रीमती पूजा विधानी, भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह, पूर्व महापौर किशोर राय सहित जिला चिकित्सालय के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान हितग्राहियों ने जन औषधि केंद्र से मिलने वाली सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाओं के अपने सकारात्मक अनुभव साझा किए। श्री साहू ने कहा कि मोदी सरकार की यह पहल ‘आत्मनिर्भर भारत’ की दिशा में भी एक मजबूत कदम है।

Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

Read More

Recent posts