बिलासपुर। यातायात पुलिस की ओर से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 का समापन एवं सम्मान समारोह आगामी रविवार नौ मार्च की शाम 5 बजे पुलिस ग्राउंड, बिलासपुर में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ अधिकारियों एवं विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति रहेगी।

यातायात एएसपी रामगोपाल करियारे ने बताया कि यातायात नियमों के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने में सहयोग देने वाले संगठनों, संस्थाओं, समाजसेवियों एवं नागरिकों को सम्मानित किया जाएगा। आयोजकों ने नागरिक संगठनों, शैक्षणिक संस्थाओं, व्यापारिक एवं औद्योगिक संगठनों, समाजसेवी संस्थाओं, धार्मिक एवं आध्यात्मिक संगठनों, महिला एवं दिव्यांग सेवा संगठनों, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाइड, एनसीसी, नगर स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण से जुड़े संगठनों, स्वास्थ्य, शिक्षा, खेल एवं नागरिक सेवा समूहों, आपातकालीन सेवा संस्थाओं एनडीआरएफ, एसडीआरटी, होम गार्ड समेत, छात्र-छात्राओं, युवाओं, महिलाओं एवं गणमान्य नागरिकों से अधिकाधिक संख्या में कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।
आयोजन का उद्देश्य सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना और यातायात नियमों के पालन को प्रोत्साहित करना है। एएसपी रामगोपाल करियारे ने कहा कि यह कार्यक्रम नागरिकों के लिए सार्थक और प्रेरणादायी होगा।

अधिमान्य पत्रकार छत्तीसगढ़ शासन