बिलासपुर। हिर्री थाना क्षेत्र के पेंड्रीडीह में ट्रक ड्राइवर से मारपीट कर लूटपाट करने का मामला सामने आया है। लुटेरों ने न सिर्फ ड्राइवर का मोबाइल और नकदी छीनी, बल्कि उसके फोन पे खाते से सात हजार रुपये भी अपने अकाउंट में ट्रांसफर करा लिए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मध्यप्रदेश के सीधी जिले के मझौली थाना क्षेत्र अंतर्गत कोहरानटोला निवासी रोहित विश्वकर्मा ट्रक ड्राइवर हैं। एक मार्च की रात वे बिलासपुर आ रहे थे। नो-एंट्री के चलते उन्होंने पेंड्रीडीह में एक ढाबे के पास ट्रक खड़ा कर दिया। इसी दौरान बाइक सवार दो युवक वहां पहुंचे और ट्रक के केबिन पर चढ़ गए। उन्होंने ड्राइवर को धमकाकर उसका मोबाइल और 700 रुपये लूट लिए।
इसके बाद लुटेरों ने ड्राइवर से फोन पे का पिन पूछकर उसके खाते से सात हजार रुपये अपने अकाउंट में ट्रांसफर करा लिए। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए। लुटेरों के जाने के बाद पीड़ित ड्राइवर ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी और बिल्हा अस्पताल में इलाज कराया।
इलाज के बाद उन्होंने हिर्री थाने में घटना की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ लूट और मारपीट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।

Author: Ravi Shukla
Editor in chief