Explore

Search

March 20, 2025 8:43 pm

IAS Coaching

बेटे को नाबालिग बताकर बेच दी जमीन, पिता और भाइयों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज

बिलासपुर। कोटा थाना क्षेत्र के मौहारखार में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपने पिता और भाइयों पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता का कहना है कि उसके बालिग होने के बावजूद परिवार के सदस्यों ने उसे नाबालिग बताकर उसकी पैतृक जमीन बेच दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद पिता और भाइयों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।


कोटा क्षेत्र के मौहारखार निवासी नरेश कश्यप (46) किसान हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके पिता छेदीलाल और भाई सुरेश कश्यप ने 1997 में उनकी पैतृक जमीन बेच दी थी। इस दौरान कागजात में उनकी उम्र 16 साल दर्ज कराई गई, जबकि उस समय वह बालिग थे।

इतना ही नहीं, 2002 में परिवार ने एक और जमीन बेची, जिसमें नरेश को 17 साल का बताया गया। इस तरह, पिता और भाइयों ने दस्तावेजों में गलत जानकारी देकर करीब चार एकड़ जमीन बेच दी।


नरेश ने बताया कि परिवार के लोगों ने जमीन बिक्री की बात उनसे छुपाई और धोखाधड़ी करते हुए फर्जी दस्तावेज तैयार कराए। जब उन्हें इस मामले की जानकारी मिली, तो उन्होंने अपने पिता और परिवार के अन्य सदस्यों से इस बारे में सवाल किया, लेकिन वे गोलमोल जवाब देने लगे।
इसके बाद नरेश ने पूरे मामले की शिकायत कोटा थाने में की। पुलिस ने दस्तावेजों की जांच की, जिसमें धोखाधड़ी का मामला स्पष्ट हुआ।


शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी पिता छेदीलाल कश्यप और भाई सुरेश कश्यप के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि जमीन की बिक्री में और कौन-कौन शामिल था और क्या इसमें किसी अन्य व्यक्ति की संलिप्तता थी।

Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

Leave a Comment

Read More