बिलासपुर। सकरी थाना क्षेत्र स्थित यादव ढाबा के पास कुछ युवकों ने एक ड्राइवर पर बेसबॉल स्टीक से हमला कर उसे घायल कर दिया। मारपीट के दौरान आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। घायल ड्राइवर ने सकरी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जरहाभाठा निवासी विक्की बंजारे पेशे से ड्राइवर हैं। गुरुवार की रात वे अपने दोस्तों विक्रम, आरिफ और गोपू के साथ सकरी स्थित यादव ढाबा में खाना खाने गए थे। भोजन करने के बाद वे रात करीब 9 बजे ढाबे से बाहर निकले। तभी वहां साजिद, इमरान और उनके कुछ अन्य साथी पहुंच गए।
पीड़ित विक्की के अनुसार, आरोपियों के साथ उसकी पुरानी रंजिश थी, जिसके चलते उन्होंने उसे घेर लिया और अचानक हमला कर दिया। साजिद और इमरान ने बेसबॉल स्टीक और लकड़ी से विक्की पर वार किया, जिससे वह घायल हो गया। विक्की का दोस्त विक्रम उसे बचाने आया, तो आरोपियों ने उस पर भी हमला कर दिया, जिससे वह भी चोटिल हो गया।
घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। इसके बाद विक्की और उसके दोस्तों ने सकरी थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने घायल विक्की और विक्रम का मेडिकल परीक्षण कराया और उनकी शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अधिमान्य पत्रकार छत्तीसगढ़ शासन