Explore

Search

March 18, 2025 9:49 pm

IAS Coaching

फुटहा पहाड़ी के नीचे युवक की जली हुई लाश मिलने से सनसनी

बिलासपुर। रतनपुर थाना क्षेत्र के छांदीपारा में शुक्रवार शाम फुटहा पहाड़ी के नीचे एक युवक की जली हुई लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही एसडीओपी नूपुर उपाध्याय, टीआई नरेश चौहान के साथ पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में मृतक की पहचान सूरज खैरवार (30) के रूप में हुई, जो गांव में रहकर रोजी-मजदूरी करता था।

पुलिस के अनुसार, युवक के शव को साड़ी से ढककर जलाने की कोशिश की गई थी, जिससे उसका कमर से लेकर कंधे तक का हिस्सा झुलस गया। हालांकि, आग से उसका चेहरा नहीं झुलसा, जिससे पहचान करने में आसानी हुई। शव के सिर पर चोट के निशान भी पाए गए हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि उसकी हत्या कहीं और करने के बाद शव को पहाड़ी के नीचे लाकर जलाने की कोशिश की गई है।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मौके पर फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को बुलाया है। वहीं, गांव में पूछताछ कर युवक के संबंधों और हत्या के संभावित कारणों की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस ने गांव के कुछ लोगों को थाने लाकर भी पूछताछ शुरू कर दी है।


रतनपुर थाना प्रभारी नरेश चौहान ने बताया कि शुक्रवार की शाम गांव के लोगों ने पहाड़ी के नीचे एक जले हुए शव को देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त सूरज खैरवार के रूप में हुई। उसके सिर पर गहरे चोट के निशान हैं, जिससे हत्या की आशंका मजबूत हो रही है। पुलिस को संदेह है कि युवक की हत्या कहीं और कर शव को पहाड़ी के नीचे जलाने की कोशिश की गई।
घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने के लिए फोरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वायड को बुलाया गया है। वहीं, मृतक के परिजनों और गांव के अन्य लोगों से पूछताछ कर पुलिस हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जिससे मौत के असली कारणों का पता चल सके। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

Leave a Comment

Read More