Explore

Search

March 18, 2025 11:01 pm

IAS Coaching

छत्तीसगढ़ को केंद्रीय बजट से बड़ा लाभ: प्रेम शुक्ला

आदिवासी बजट में 46% की वृद्धि, 75 लाख आदिवासियों को होगा सीधा लाभ

छत्तीसगढ़ के 27 लाख किसानों को बड़ा फायदा

बिलासपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने शुक्रवार को बिलासपुर में आयोजित प्रेस वार्ता में केंद्रीय बजट 2024-25 की विशेषताओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल के पहले बजट में छत्तीसगढ़ को विशेष लाभ मिलेगा। इस बजट में जनजातीय वर्ग, किसानों, व्यापारियों, MSME, युवाओं और महिलाओं के लिए कई महत्वपूर्ण प्रावधान किए गए हैं।

श्री शुक्ला ने बताया कि जनजातीय बजट में 46% की वृद्धि की गई है, जिससे छत्तीसगढ़ के 75 लाख आदिवासियों को सीधा लाभ मिलेगा। जनजातीय विकास के लिए बजट को 10,237.33 करोड़ से बढ़ाकर 14,925.81 करोड़ किया गया है। इसके अलावा, एकलव्य आदिवासी विद्यालयों का बजट 4,748 करोड़ से बढ़ाकर 7,088.60 करोड़ कर दिया गया है।

छत्तीसगढ़ के 27 लाख किसानों को बड़ा फायदा

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना के तहत कम उत्पादकता वाले क्षेत्रों को बड़ा लाभ मिलेगा। किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख कर दी गई है, जिससे छत्तीसगढ़ के 27 लाख किसानों को सीधा लाभ मिलेगा।

MSME और व्यापारियों के लिए राहत

श्री शुक्ला ने बताया कि MSME के लिए ऋण सीमा 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़ कर दी गई है। इससे अगले पांच वर्षों में 1.5 लाख करोड़ रुपये का अतिरिक्त ऋण उपलब्ध होगा। इससे छत्तीसगढ़ के 10 लाख MSME व्यापारियों और 12 लाख सामान्य व्यापारियों को सीधा लाभ मिलेगा।

नौकरीपेशा और मध्यम वर्ग के लिए राहत

श्री शुक्ला ने कहा कि मोदी सरकार ने आयकर में 1.25 लाख करोड़ रुपये की छूट दी है, जिससे देश के 92% करदाताओं की टैक्स देनदारी शून्य हो गई है। छत्तीसगढ़ के 12 लाख लोगों को इस कर राहत का सीधा लाभ मिलेगा। नई कर व्यवस्था में 12 लाख की आय पर करदाताओं को 80 हजार रुपये की बचत होगी।

महिलाओं को मिलेगा आर्थिक संबल

पहली बार व्यवसाय शुरू करने वाली अनुसूचित जाति व जनजाति की 5 लाख महिलाओं को 2 करोड़ रुपये तक का टर्म लोन मिलेगा, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। छत्तीसगढ़ की लाखों महिलाओं को इसका लाभ मिलने की संभावना है।

रोजगार सृजन में छत्तीसगढ़ को लाभ

बजट के अनुसार, देशभर में 8 प्रमुख सेक्टरों में 3 करोड़ रोजगार सृजन का लक्ष्य रखा गया है। इससे छत्तीसगढ़ के 10 लाख युवाओं को रोजगार के अवसर मिल सकते हैं।

कर हिस्सेदारी और अनुदान में छत्तीसगढ़ को बढ़ा लाभ

श्री शुक्ला ने बताया कि पिछले 10 वर्षों में केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ को कर हिस्सेदारी और अनुदान के रूप में भारी वृद्धि के साथ सहायता दी है।

• कांग्रेस सरकार ने 10 वर्षों में छत्तीसगढ़ को मात्र 47 हजार करोड़ रुपये कर हिस्सेदारी दी, जबकि मोदी सरकार ने 380% वृद्धि के साथ 2.26 लाख करोड़ रुपये दिए।

• कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को केवल 30,700 करोड़ रुपये का अनुदान दिया, जबकि मोदी सरकार ने 273% वृद्धि के साथ 1.15 लाख करोड़ रुपये का अनुदान प्रदान किया।

अतिरिक्त राशि और कर हिस्सेदारी में बढ़ोतरी

इस वर्ष छत्तीसगढ़ को 5,054 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि मिलेगी। केंद्रीय करों से राज्य को 41,557 करोड़ रुपये मिलने थे, लेकिन अब यह राशि बढ़कर 43,409 करोड़ रुपये हो गई है। अगले वर्ष यह और बढ़कर 48,463 करोड़ रुपये होने का अनुमान है।

स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे में सुधार

• कैंसर और दुर्लभ बीमारियों की 36 जीवनरक्षक दवाओं को सीमा शुल्क मुक्त किया गया है, जिससे मरीजों को राहत मिलेगी।

• शहरों के पुनर्विकास के लिए 1 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है, जिससे छत्तीसगढ़ के कई शहरों को लाभ मिलेगा।

“धरती आबा जनजातीय उत्कृष्ट अभियान” से छत्तीसगढ़ को मिलेगा लाभ

देशभर के 63,843 आदिवासी बाहुल्य गांवों में बुनियादी ढांचे, शिक्षा, स्वास्थ्य और आजीविका के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए विशेष योजना बनाई गई है। इससे छत्तीसगढ़ के आदिवासी क्षेत्रों में व्यापक विकास होगा।

पर्यटन और उद्योगों को बढ़ावा

शीर्ष 50 पर्यटन स्थलों को विकसित करने की योजना से छत्तीसगढ़ के पर्यटन क्षेत्र को गति मिलेगी। फुटवियर और चमड़ा उद्योग को नई उत्पादन योजना का लाभ मिलेगा, जिससे देशभर में 4 लाख करोड़ रुपये का कारोबार और 1.1 लाख करोड़ रुपये का निर्यात संभावित है।

श्री शुक्ला ने कहा कि यह बजट 2047 के विकसित भारत के रोडमैप को दर्शाता है। मोदी सरकार के अंतर्गत छत्तीसगढ़ को बड़े स्तर पर आर्थिक सहयोग, रोजगार अवसर और विकास योजनाओं का लाभ मिलेगा। इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी, पूर्व सांसद लखन साहू, पूर्व विधायक रजनीश कुमार सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष मोहित जायसवाल सहित कई अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

Read More