Explore

Search

April 24, 2025 6:39 am

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए कलेक्टर

बिलासपुर। प्रसिद्ध भौतिक वैज्ञानिक सर चंद्रशेखर वेंकट रमन की स्मृति में जिला स्तरीय राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन माउंट लिटेरा जी स्कूल, उस्लापुर में किया गया। इस कार्यक्रम में कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक समग्र शिक्षा अवनीश शरण बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।

कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। कलेक्टर ने आयोजन के लिए जिला शिक्षा अधिकारी एवं सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने दैनिक जीवन में विज्ञान की महत्ता को रेखांकित करते हुए आधुनिक समाज में विज्ञान के बढ़ते प्रभाव पर प्रकाश डाला।

प्रो. अवनीश उपाध्याय (शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय, कोनी) ने सर चंद्रशेखर वेंकट रमन के जीवन एवं उनके द्वारा की गई खोजों पर विस्तृत जानकारी दी। वहीं, प्रो. अविनाश पाण्डेय (शासकीय ई. राघवेन्द्र राव विज्ञान महाविद्यालय) ने रमन प्रभाव की खोज, नोबेल पुरस्कार प्राप्ति एवं भारतीय विज्ञान में उनके योगदान पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में विज्ञान के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को शोध और नवाचार के प्रति प्रेरित करना रहा। इसी क्रम में शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार विभिन्न विद्यालयों, संकुल एवं विकासखंड स्तर पर वैज्ञानिक गतिविधियों का संचालन किया गया।

कार्यक्रम में वैज्ञानिक चेतना के विकास में योगदान देने वाले 40 व्याख्याताओं को सम्मानित किया गया। इन्हें श्रीफल, शॉल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

यह आयोजन स्कूल शिक्षा विभाग, छत्तीसगढ़ साइंस सेंटर एवं छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के संयुक्त तत्वावधान में हुआ। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी अनिल तिवारी, माउंट लिटेरा जी स्कूल की डायरेक्टर डॉ. संजना तिवारी सहित जिला एवं विकासखंड स्तर के समन्वयक, संकुल समन्वयक, शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन वासुदेव पाण्डेय (शहरी स्रोत केंद्र समन्वयक) ने किया तथा आभार प्रदर्शन डॉ. मुकेश पाण्डेय (एपीसी, समग्र शिक्षा, बिलासपुर) द्वारा किया गया। माउंट लिटेरा जी स्कूल के स्टाफ एवं विद्यार्थियों ने भी आयोजन में सक्रिय सहभागिता निभाई।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

अधिमान्य पत्रकार छत्तीसगढ़ शासन

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS