Explore

Search

October 25, 2025 3:59 am

दोस्ती से लीव-इन तक, फिर चरित्र शंका पर मारपीट

बिलासपुर। कोटा क्षेत्र के करगीखुर्द में एक महिला के पति की मौत के बाद उसका परिचित युवक उसके साथ लीव-इन में रहने लगा। कुछ समय तक सब कुछ ठीक चला, लेकिन बाद में युवक ने महिला के चरित्र पर शक करना शुरू कर दिया। इसको लेकर आए दिन विवाद होने लगे। जब महिला ने अलग रहने का फैसला किया, तो युवक ने गुस्से में आकर उसके साथ मारपीट की। घायल महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

करगीखुर्द निवासी महिला के पति की तीन साल पहले मौत हो गई थी। पति की मौत के बाद उसके पति का दोस्त प्रकाश साहू उससे मिलने-जुलने लगा। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और युवक ने महिला को पत्नी की तरह रखने की बात कही। महिला ने भी सहमति जताई और दोनों साथ रहने लगे।

शुरुआती दिनों में सबकुछ ठीक रहा, लेकिन कुछ समय बाद युवक को महिला के चरित्र पर संदेह होने लगा। इसे लेकर वह आए दिन उससे झगड़ा करने लगा। महिला ने इस स्थिति से परेशान होकर कोटा के सुदनपारा में किराये का मकान लेकर रहने का फैसला किया।
महिला के अलग रहने के फैसले से प्रकाश नाराज था। मंगलवार की रात वह महिला के किराये के मकान पर पहुंचा और वहां चरित्र शंका को लेकर उससे झगड़ा करने लगा। जब महिला ने विरोध किया, तो युवक ने उसकी पिटाई कर दी। इस दौरान महिला का बेटा बीच-बचाव करने आया, तो आरोपी ने उसे भी पीट दिया। मारपीट में घायल महिला ने कोटा थाने पहुंचकर युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS