Explore

Search

March 20, 2025 8:28 pm

IAS Coaching

पैरा एथलेटिक्स वर्ल्ड चैंपियनशिप 2025 में महासमुंद के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

सुखदेव केवट ने 400 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल जीतकर छत्तीसगढ़ का किया नाम रोशन

रायपुर, 25 फरवरी 2025: दुबई में 6 से 14 फरवरी तक आयोजित पैरा एथलेटिक्स वर्ल्ड चैंपियनशिप ग्रांट फिक्स 2025 में छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के तीन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर प्रदेश का मान बढ़ाया।

महासमुंद जिले के फॉर्च्यून नेत्रहीन हायर सेकेंडरी स्कूल, करमापटपर बागबाहरा खुर्द के खिलाड़ी सुखदेव केवट ने 400 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल जीतकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ का परचम लहराया। इससे पहले, उन्होंने 23वें नेशनल पैरा एथलेटिक्स 2025, चेन्नई (17-20 फरवरी) में 1500 मीटर दौड़ में गोल्ड और 400 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल जीतकर अपनी श्रेष्ठता साबित की थी।

इस प्रतियोगिता में महासमुंद के निखिल यादव और लक्की यादव ने भी शानदार प्रदर्शन किया।

• निखिल यादव ने 1500 मीटर दौड़ में 7वां स्थान और 500 मीटर दौड़ में 6वां स्थान प्राप्त किया।

• लक्की यादव (टी-11 कैटेगरी, बालक वर्ग) ने 1500 मीटर दौड़ में 8वां स्थान और 400 मीटर दौड़ में 6वां स्थान हासिल किया।

खिलाड़ियों की उपलब्धि पर सम्मान

महासमुंद जिले के इन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की उपलब्धि पर जिला कलेक्टर श्री विनय कुमार लंहगें, जिला सीईओ श्री एस. आलोक और उप संचालक समाज कल्याण श्रीमती संगीता सिंह ने उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष श्री निरंजन साहू, प्राचार्य रश्मि साहू और वार्डन लक्ष्मीप्रिया साहू भी उपस्थित रहे।

इन खिलाड़ियों की सफलता से प्रदेश के अन्य खिलाड़ियों को भी प्रेरणा मिलेगी और छत्तीसगढ़ का खेल जगत नए कीर्तिमान स्थापित करेगा।

Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

Read More