Explore

Search

October 16, 2025 11:23 am

बिलासपुर पुलिस लाइन में हुआ आवास आवंटन, 93 पुलिसकर्मियों को मिला सरकारी आवास

एसएसपी रजनेश सिंह की पहल पर पारदर्शी प्रणाली से किया गया आवंटन,कर्मचारियों में खुशी और उत्साह की लहर

बिलासपुर।जिला पुलिस बल में लंबे समय से चल रही आवास की कमी को देखते हुए एसएसपी आईपीएस रजनेश सिंह की पहल पर 93 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को पारदर्शी प्रक्रिया के तहत आवास आवंटित किए गए।

कॉन्स्टेबल से लेकर उप निरीक्षक तक के कर्मचारियों को इस आवास योजना में शामिल किया गया। पूरी प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाए रखने के लिए लॉटरी प्रणाली का सहारा लिया गया। सभी अधिकारी-कर्मचारियों को उनके सामने बुलाया गया और उनके द्वारा स्वयं पर्ची निकाल कर संबंधित नाम पर आवास का आवंटन किया गया।

इस अवसर पर एसएसपी रजनेश सिंह ने कहा कि यह कदम पुलिस कर्मचारियों की वर्षों पुरानी मांग और जरूरतों को देखते हुए उठाया गया है। उन्होंने बताया कि कई ऐसे आवास जो वर्षों से खाली पड़े थे जिनका सही उपयोग नहीं हो रहा था या जिन्हें किसी कारणवश निरस्त किया गया था उन्हें दोबारा चिन्हित कर नए जरूरतमंद कर्मचारियों को आबंटित किया गया।

रजनेश सिंह ने अपने संबोधन में कर्मचारियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा आप सभी अपने वेतन से बचत कर स्वयं का मकान बनाने की दिशा में प्रयास करें। यह एक विभागीय आवास एक सुविधा है लेकिन हर पुलिसकर्मी को अपने जीवन में स्वयं का मकान और वाहन जैसी मूलभूत सुविधाएं जरूर हासिल करनी चाहिए ताकि सेवानिवृत्ति के बाद भी परिवार के साथ सुरक्षित और सुखद जीवन यापन हो सके।

उन्होंने यह भी बताया कि वर्तमान में उपलब्ध आवासों का नियमित रूप से निरीक्षण किया जा रहा है। ऐसे सभी आवास जो लंबे समय से ताले में बंद हैं जिनका दुरुपयोग हो रहा है, या जिनमें वास्तविक आवंटनधारी नहीं रह रहा ऐसे मकानों को  चिन्हित कर उसे नए कर्मचारियों को सौंपा जा रहा है।

पुलिस विभाग द्वारा पुराने आवासों के स्थान पर नए भवनों के निर्माण हेतु भी योजना बनाई जा रही है, जिससे भविष्य में सभी अधिकारी-कर्मचारियों को आवास की समस्या से निजात दिलाई जा सके।

इस पारदर्शी और कर्मचारी-केंद्रित पहल से पुलिस विभाग में एक सकारात्मक माहौल बना है। सभी कर्मचारियों में आवास प्राप्त होने को लेकर खुशी और उत्साह की लहर देखी गई ।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS