देशभर के 16 राज्यों की राष्ट्रीय स्तर की फुटबॉल टीमों ने हिस्सा लिया।
जशपुर।मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज जशपुर में आयोजित स्व. दिलीप सिंह जूदेव स्मृति अखिल भारतीय गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने रणजीता स्टेडियम के जीर्णोद्धार की घोषणा करते हुए इसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप विकसित करने का ऐलान किया।

मुख्यमंत्री श्री साय ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए बड़ा एलान करते हुए कहा कि ओलंपिक में पदक जीतने वाले प्रदेश के खिलाड़ियों को स्वर्ण पदक के लिए 3 करोड़ रुपये, रजत पदक के लिए 2 करोड़ रुपये और कांस्य पदक के लिए 1 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खिलाड़ियों को हरसंभव समर्थन दे रही है और छत्तीसगढ़ खेलों के हब के रूप में उभर रहा है।

इस प्रतियोगिता में देशभर के 16 राज्यों की राष्ट्रीय स्तर की फुटबॉल टीमों ने हिस्सा लिया। फाइनल मुकाबले में रेलवे नागपुर और एमईजी बैंगलूरू की टीमें आमने-सामने रहीं। मुख्यमंत्री श्री साय ने रोमांचक मुकाबले का आनंद लिया और विजेता टीम को बधाई दी।

इस अवसर पर जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनि भगत, पत्थलगांव विधायक श्रीमती गोमती साय, नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद भगत सहित अनेक जनप्रतिनिधि, खिलाड़ी, कोच और खेल प्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने आयोजन समिति की सराहना करते हुए भविष्य में इस प्रतियोगिता को और भव्य बनाने का आश्वासन दिया।

Author: Ravi Shukla
Editor in chief