Explore

Search

October 26, 2025 8:24 am

सिम्स के मेडिसिन विभाग के एचओडी पर छेड़छाड़ का मामला दर्ज

बिलासपुर। सिम्स (छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान) की एक महिला चिकित्सक ने मेडिसिन विभाग के प्रमुख डॉ. पंकज टेंभुर्णीकर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। महिला डॉक्टर का कहना है कि एचओडी उनके साथ अनुचित व्यवहार करते थे, अशोभनीय बातचीत करते थे और शारीरिक रूप से भी प्रताड़ित करते थे। शिकायत की जांच के बाद कोतवाली पुलिस ने डॉ. पंकज के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर लिया है।

महिला डॉक्टर, जो एमडी मेडिसिन की द्वितीय वर्ष की छात्रा हैं, ने आरोप लगाया कि डॉ. पंकज टेंभुर्णीकर पिछले आठ महीनों से उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि कई बार ड्यूटी के दौरान उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया। इतना ही नहीं, डॉक्टर ने उनके फोन को पटककर तोड़ दिया और लगातार अनुचित स्पर्श (बैड टच) भी करते रहे। इस व्यवहार के कारण उन्हें मानसिक तनाव झेलना पड़ा।

पीड़िता ने सबसे पहले इस मामले की शिकायत सिम्स के डीन डॉ. रमणेश मूर्ति से की थी। डीन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए डॉ. पंकज को परीक्षा कार्य से अलग कर दिया और जांच के निर्देश दिए। इसके बाद पुलिस ने मामले की पड़ताल कर उनके खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया है।

पहले भी लग चुके हैं आरोप

इससे पहले भी सिम्स के सर्जरी विभाग के एक डॉक्टर पर महिला डॉक्टर के साथ छेड़छाड़ का आरोप लग चुका है। वह कई महीनों से पीड़िता को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था। महिला डॉक्टर ने जब इस व्यवहार का लगातार विरोध किया, तब भी आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। अंततः पीड़िता ने सिम्स प्रबंधन से शिकायत की, जिसके बाद डॉक्टर का तबादला कर दिया गया था।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS