बिलासपुर ।आस्था के महासागर महाकुंभ को भव्य और दिव्य बनाने में रेलवे ने अग्रणी भूमिका निभाई। इस महापर्व में देशभर से श्रद्धालुओं को प्रयागराज तक पहुंचाने के लिए रेलवे ने 14 हजार से अधिक ट्रेनों का संचालन किया। अभी तक 3.6 करोड़ से अधिक श्रद्धालु कुंभ क्षेत्र में रेलवे के माध्यम से पहुंचे हैं।
रेलवे के आंकड़ों के अनुसार, अब तक 13,667 ट्रेनों ने तीर्थयात्रियों को प्रयागराज और उसके आसपास के स्टेशनों तक पहुंचाया। इनमें 3,468 विशेष ट्रेनें कुंभ क्षेत्र से चलीं, 2,008 ट्रेनें बाहर से आईं, जबकि 8,211 नियमित ट्रेनों ने तीर्थयात्रियों को सेवा दी। अकेले प्रयागराज स्टेशन पर ही पांच हजार ट्रेनों के माध्यम से श्रद्धालुओं ने यात्रा की।

महाकुंभ के सफल आयोजन को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने विशेष योजना बनाई थी। तीर्थयात्रियों की बढ़ती संख्या के अनुसार एक के बाद एक विशेष ट्रेनें चलाई गईं। पूरे आयोजन के दौरान 92% ट्रेनें मेल, एक्सप्रेस, सुपरफास्ट, पैसेंजर और मेमो श्रेणी की थीं, जबकि 472 राजधानी और 282 वंदे भारत ट्रेनों का संचालन भी हुआ।
महाकुंभ में उत्तर प्रदेश से 50% ट्रेनें आईं, जबकि दिल्ली से 11%, बिहार से 10% और महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, राजस्थान व गुजरात जैसे राज्यों से 3-6% ट्रेनें कुंभ क्षेत्र में पहुंचीं। वहीं, छत्तीसगढ़ राज्य के श्रद्धालुओं के लिए 101 कुंभ स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया।
रेलवे की इस ऐतिहासिक भूमिका के कारण तीर्थयात्रियों को सुगम और सुविधाजनक यात्रा का अनुभव मिला। कुंभ क्षेत्र में भीड़ नियंत्रण और यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने विशेष इंतजाम किए, जिससे महाकुंभ का यह आयोजन स्मरणीय बन गया।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने महाकुंभ हेतु रेलवे तैयारियों का लिया जायजा

रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे बोर्ड के वार रूम में जाकर महाकुंभ 2025 के लिए प्रयागराज से चलाई जा रही विशेष ट्रेनों की तैयारियों का विस्तार से जायजा लिया। उन्होंने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष-सह-मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सतीश कुमार को यात्रियों की सुविधा के लिए सभी आवश्यक उपाय करने के निर्देश दिए।
रेल मंत्री ने विशेष रूप से यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया कि महाकुंभ के दौरान रेलवे सेवाएं सुचारू रूप से संचालित हों और यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने रेलवे अधिकारियों को अतिरिक्त ट्रेनों की उपलब्धता, स्टेशनों पर स्वच्छता, सुरक्षा व्यवस्था और भीड़ प्रबंधन के संबंध में ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए।

रेलवे बोर्ड के अधिकारियों ने मंत्री को बताया कि महाकुंभ के मद्देनजर अतिरिक्त ट्रेनों, विशेष टिकट काउंटरों और बेहतर यात्री सुविधाओं की व्यवस्था की जा रही है। रेलवे प्रशासन प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त ट्रेनों और संसाधनों का प्रबंधन कर रहा है।
रेल मंत्री ने यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा और बेहतर यात्रा अनुभव सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को समय-समय पर प्रगति की समीक्षा करने और आवश्यकतानुसार तत्काल निर्णय लेने के निर्देश दिए।

Author: Ravi Shukla
Editor in chief