Explore

Search

October 26, 2025 8:27 am

रायपुर सेंट्रल जेल के बाहर देवेंद्र यादव के स्वागत पर FIR दर्ज

रायपुर। रायपुर सेंट्रल जेल के बाहर कांग्रेस नेताओं द्वारा सड़क पर स्वागत करने के मामले में पुलिस ने FIR दर्ज की है। यह मामला गंज थाना क्षेत्र का है, जहां पूर्व विधायक देवेंद्र यादव की रिहाई के दौरान समर्थकों ने स्वागत समारोह आयोजित किया था।

पुलिस ने इस मामले में धारा 126(2) और 3(5) के तहत अपराध दर्ज किया है। FIR में कई कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के नाम शामिल हैं, जिनमें देवेंद्र यादव, सुबोध हरितवाल, शांतनु झा, आकाश शर्मा, शोएब ढेबर, अतीक मेमन, फराज, फरदीन खोखर, अनवर हुसैन, शेख वसीम, नीता लोधी, बाबी पांडे और शिबली मेराज खान का नाम प्रमुख है।

गौरतलब है कि देवेंद्र यादव की रिहाई के बाद उनके समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया था, जिसके चलते सड़क पर भारी भीड़ जमा हो गई थी। पुलिस का कहना है कि इस आयोजन से यातायात बाधित हुआ और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में मुश्किलें आईं।

इस मामले में आगे की जांच जारी है, और पुलिस संबंधित नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS