बिलासपुर। शराब घोटाला मामले में जेल में बंद पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा की जमानत याचिका को छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने ख़ारिज कर दिया है। याचिका की सुनवाई जस्टिस अरविन्द कुमार वर्मा की सिंगल बेंच में हुई ।

पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा पर छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले में शामिल होने और डिस्टलरी से अवैध कमीशन वसूलने के आरोप हैं। इसके अलावा ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है ।

ईडी ने उनके खिलाफ 2024 में पीएमएलए के तहत जांच शुरु की थी। जिसके आधार पर ईडी ने अप्रैल 2024 में गिरफ्तार किया था। टुटेजा पर छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब घोटाले का मास्टर माइंड होने का आरोप लगा है।

Author: Ravi Shukla
Editor in chief