बिलासपुर। सेंट विंसेंट पलोटी स्कूल के बाथरूम में हुए ब्लास्ट में चौथी कक्षा की छात्रा के बुरी तरह झुलसने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। शनिवार को अभिभावकों ने स्कूल पहुंचकर जमकर हंगामा मचाया। गुस्साए अभिभावकों ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर अवनीश शरण ने डीईओ को पूरे मामले की जांच कराने व रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है।





कलेक्टर के निर्देश पर प्रभारी डीईओ ने जांच दल का गठन कर दिया है। शनिवार को शिक्षा विभाग की जांच टीम स्कूल पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। बता दें कि अभिभावकों की मांग पर पुलिस ने स्कूल प्रबंधन पर एफआईआर दर्ज किया है।
बाथरूम में सोडियम ब्लास्ट होने से चौथी की छात्रा बुरी तरह झुलस गई है। शहर के एक निजी अस्पताल में घायल छात्रा का इलाज चल रहा है।



शनिवार को पालकों ने स्कूल पहुंचकर जमकर हंगामा मचाया और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। शुक्रवार को पुलिस की टीम घटना स्थल पहुंचकर जांच पड़ताल की थी। घायल छात्रा से भी जानकारी जुटाने की कोशिश पुलिस ने की थी। चूंकि सोडियम ब्लास्ट होने से छात्रा बुरी तरह झुलस गई है इसलिए पुलिस भी एतिहात बरत रही है। पुलिस जांच में यह बात भी सामने आने लगी है कि स्कूल के ही स्टूडेंट्स ने सोडियम को चोरी छिपे बाथरूम में रख दिया था। पुलिस इस दिशा में जांच कर रही है।


प्रधान संपादक