अंबिकापुर। बलरामपुर– रामानुजगंज जिले के हायर सेकेंडरी स्कूल वाड्रफनगर में 12 वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया था। इस दौरान स्कूल कैम्पस में अश्लील और फूहड़ गाने पर छात्र- छात्राएं डांस कर रही थी। प्रिंसिपल और एक टीचर भी ठुमके लगाने लगे। अशोभनीय हरकत के चलते डीपीआई ने प्रिंसिपल को निलंबित कर दिया है।

अश्लील डांस का समारोह में मौजूदा किसी छात्र ने वीडियो बनाया और इसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड कर दिया था। सोशल मीडिया में तेजी के साथ वायरल हो रहे फेयरवेल पार्टी के इस वीडियाे को राज्य शासन ने गंभीरता से लिया। डीपीआई ने डीईओ को इस पूरे मामले की जांच कराने और रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया था। रिपोर्ट के बाद डीईओ ने राज्य शासन को भेजे रिपोर्ट में प्रिंसिपल को दोषी करार देते हुए कार्रवाई की अनुशंसा की थी। डीईओ के रिपोर्ट और अनुशंसा के आधार पर डीपीआई ने इंचार्ज प्रिंसिपल रामनाथ नायक को निलंबित कर दिया है।

Author: Ravi Shukla
Editor in chief