Explore

Search

April 24, 2025 5:31 am

टैक्स फ्रेंचाइजी के नाम पर 25 लाख की ठगी, आरोपी जय नारा गिरफ्तार

रायपुर। टैक्स जीवन सर्विसेस की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर 25 लाख से अधिक की ठगी करने वाले आरोपी जय नारा को सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पहले भी इसी तरह की ठगी के मामले में जेल जा चुका है।

ऐसे दिया घटना को अंजाम

प्रार्थी शिव कुमार अग्रवाल ने 23 जनवरी 2025 को थाना सिविल लाइन में शिकायत दर्ज कराई थी कि वर्ष 2018 में उसकी पहचान कन्हैयालाल नामक व्यक्ति से हुई थी, जिसने खुद को टैक्स जीवन सर्विसेस का डायरेक्टर बताते हुए फ्रेंचाइजी दिलाने की बात कही। कुछ समय बाद कन्हैयालाल, जय नारा और अन्य लोगों ने उसे अपने ऑफिस के उद्घाटन में बुलाकर बड़े लाभ का लालच दिया और 25.50 लाख रुपये ठग लिए।

शिकायत के आधार पर थाना सिविल लाइन में अपराध क्रमांक 48/2025 धारा 420, 34 भादवि. के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

पुलिस की तत्परता से गिरफ्तारी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस लाल उमेंद सिंह के निर्देश पर सिविल लाइन थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपियों की तलाश शुरू की। लगातार छापेमारी के दौरान मुखबिर की सूचना पर आरोपी जय नारा की उपस्थिति का पता चला। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने अपराध स्वीकार कर लिया। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की गई।

गिरफ्तार आरोपी का विवरण

नाम: जय कुमार नारा

पिता का नाम: स्व. रमेश कुमार

उम्र: 37 वर्ष

पता: मकान नंबर 17, मारुति रेजीडेंसी, मयूर विहार, अमलीडीह, थाना न्यू राजेंद्र नगर, रायपुर।

पुलिस अब अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

अधिमान्य पत्रकार छत्तीसगढ़ शासन

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS