Explore

Search

March 15, 2025 7:05 am

IAS Coaching

नन्हीं मुस्कानों के बीच मुख्यमंत्री साय ने मनाया जन्मदिन

बालिका गृह के लिए 10 लाख रुपये देने की घोषणा

रायपुर।– मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपना जन्मदिन अनोखे और भावनात्मक अंदाज में मनाया। वे राजधानी रायपुर के खम्हारडीह स्थित शासकीय बालिका गृह पहुंचे, जहां बच्चियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर बच्चियों के चेहरे खुशी से खिल उठे।

मुख्यमंत्री श्री साय ने बालिकाओं के संग केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया और उनके साथ हंसी-खुशी समय बिताया। इस दौरान बच्चियों ने अपनी छोटी-छोटी इच्छाएं साझा कीं, जिनमें एक साउंड बॉक्स की मांग भी शामिल थी। मुख्यमंत्री ने तुरंत यह मांग पूरी करते हुए बालिका गृह को साउंड बॉक्स भेंट किया। इसके साथ ही, उन्होंने बालिका गृह में कंप्यूटर एवं वॉटर कूलर के लिए 10 लाख रुपये देने की भी घोषणा की।

बच्चियों से संवाद करते हुए मुख्यमंत्री ने अपने बचपन की यादें साझा कीं। उन्होंने बताया कि वे जिस स्कूल में पढ़ते थे, वह खपरेल वाला था, और बारिश में पानी टपकता था। उन्होंने बच्चियों को अच्छी सुविधाओं का लाभ उठाने और मन लगाकर पढ़ाई करने की सलाह दी। उन्होंने महापुरुषों के संघर्षमय बचपन का जिक्र करते हुए प्रेरित किया कि शिक्षा और मेहनत के बल पर हर कोई सफलता की ऊंचाइयों को छू सकता है।

बालिका गृह में फिलहाल 57 बालिकाएं रह रही हैं, जिन्हें महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा निशुल्क आवास, भोजन और चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। मुख्यमंत्री ने बच्चियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर विधायक श्री पुरंदर मिश्रा, महिला एवं बाल विकास विभाग की सचिव श्रीमती शम्मी आबिदी, रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह, खम्हारडीह वार्ड क्रमांक 31 की पार्षद श्रीमती पुष्पा रोहित साहू सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

Read More

Recent posts