Explore

Search

March 15, 2025 7:05 am

IAS Coaching

ऑपरेशन साइबर शील्ड: फर्जी सिम कार्ड रैकेट का भंडाफोड़, 13 पीओएस एजेंट गिरफ्तार

रायपुर पुलिस द्वारा साइबर अपराध के विरुद्ध चलाए जा रहे ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। म्यूल बैंक अकाउंट के लिए फर्जी सिम कार्ड बेचने वाले 13 पीओएस (प्वाइंट ऑफ सेल) एजेंटों को गिरफ्तार किया गया है। अब तक इस ऑपरेशन में कुल 98 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फैला था फर्जी सिम रैकेट

गिरफ्तार आरोपियों द्वारा जारी किए गए सिम कार्डों का इस्तेमाल संयुक्त अरब अमीरात, श्रीलंका, नेपाल और म्यांमार जैसे देशों में किए जाने के साक्ष्य मिले हैं। अब तक 7063 फर्जी सिम कार्ड और 590 मोबाइल फोन चिन्हित किए जा चुके हैं, जिन्हें निष्क्रिय करने की प्रक्रिया जारी है।

सख्त कार्रवाई जारी

पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा के निर्देशन में साइबर अपराधियों के खिलाफ निरंतर कार्रवाई हो रही है। थाना सिविल लाइन, रायपुर में पंजीकृत अपराध क्रमांक 44/25 के तहत धारा-317(2), 317(4), 317(5), 111, 3(5) बीएनएस के अंतर्गत रेंज साइबर थाना रायपुर द्वारा विवेचना की जा रही है।

गिरफ्तारी का चरणबद्ध विवरण

• प्रथम चरण – 68 म्यूल बैंक अकाउंट धारक/संवर्धक गिरफ्तार

• द्वितीय चरण – 4 बैंक अधिकारियों की गिरफ्तारी

• तृतीय चरण – 13 बैंक खाता संचालक गिरफ्तार (वर्तमान में न्यायिक अभिरक्षा में)

• चतुर्थ चरण – फर्जी सिम कार्ड जारी करने वाले 13 पीओएस एजेंट गिरफ्तार

कैसे होता था फर्जी सिम कार्ड का सौदा?

गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में खुलासा किया कि वे ई-केवाईसी (E-KYC) और डी-केवाईसी (D-KYC) के दुरुपयोग से फर्जी सिम एक्टिवेट करते थे।

1. ग्राहक द्वारा नया सिम लेने या सिम पोर्ट कराने पर उनका डबल थंब स्कैन और आई ब्लिंक स्कैन कर अतिरिक्त सिम कार्ड जारी किए जाते थे।

2. यदि ग्राहक आधार कार्ड की फिजिकल कॉपी देता था, तो आरोपी बिना उनकी जानकारी के डी-केवाईसी के माध्यम से अतिरिक्त सिम एक्टिवेट कर देते थे।

3. ये फर्जी सिम कार्ड म्यूल अकाउंट संचालकों को बेच दिए जाते थे, जो पहले ही पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

गिरफ्तार आरोपियों की सूची

1. कुलवंत सिंह छाबड़ा (21) – अम्बेडकर वार्ड, अम्बागढ़ चौकी, राजनांदगांव

2. खेमन साहू (23) – वार्ड नंबर 04, खराटोला, राजनांदगांव

3. अजय मोटघरे (45) – कालकापारा, डोंगरगढ़, राजनांदगांव

4. ओम आर्य (21) – सिंधी कॉलोनी, पुराना बस स्टैंड, मुंगेली

5. चंद्रशेखर साहू (20) – दीनदयाल नगर, गोबरा नवापारा, रायपुर

6. पुरुषोत्तम देवांगन (21) – जयंती नगर, मोहन नगर, दुर्ग

7. रवि कुमार साहू (26) – राम नगर, सुपेला, भिलाई, दुर्ग

8. रोशन लाल देवांगन (28) – आनंद नगर, दुर्ग

9. के. शुभम सोनी – ठेठवार पारा, दुर्ग

10. के. वंशी सोनी – ठेठवार पारा, दुर्ग

11. त्रिभुवन सिंह (28) – सुपेला भिलाई

12. अमर राज केशरी (34) – सेक्टर 11, भिलाई

13. विक्की देवांगन (26) – पाटनकर कॉलोनी, दुर्ग

पुलिस की अपील

रायपुर पुलिस आम जनता से अपील करती है कि अपने मोबाइल नंबर का किसी भी संदिग्ध गतिविधि के लिए दुरुपयोग न होने दें। यदि आपको किसी संदिग्ध बैंक खाते या सिम कार्ड की जानकारी मिले तो तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन या साइबर सेल से संपर्क करें।

पुलिस इस प्रकार की साइबर अपराध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखे हुए है और ऑपरेशन साइबर शील्ड के अंतर्गत आगे भी लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।

Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

Read More

Recent posts