कवर्धा – जिले के पांडातराई स्थित एक निजी स्कूल में 12वीं कक्षा के छात्रों की फेयरवेल पार्टी के बाद सड़क पर स्टंटबाजी का खतरनाक नजारा देखने को मिला। छात्रों ने तेज रफ्तार बाइक, कार और ट्रैक्टर पर स्टंट किए, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था।

फेयरवेल के जश्न में छात्रों ने सिंघम स्टाइल में एंट्री ली और ट्रैक्टर व कार से स्टंट करना शुरू कर दिया। कुछ छात्र ट्रैक्टर के आगे लोहे के डोजर पर खड़े थे, तो कुछ कार के दरवाजों से लटकते हुए दिखाई दिए। तेज रफ्तार वाहनों पर ऐसे खतरनाक स्टंट ने हर किसी को हैरान कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नगर पंचायत पांडातराई के निजी स्कूल के ये छात्र बिना किसी सुरक्षा उपाय के स्टंट कर रहे थे। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अभिभावक और स्थानीय लोग चिंतित हैं।
स्कूल प्रबंधन पर उठे सवाल
स्थानीय लोगों का कहना है कि शिक्षकों और स्कूल प्रबंधन की लापरवाही के कारण छात्र इस तरह की हरकतें कर रहे हैं। संस्कार और अनुशासन के लिए पहचाने जाने वाले इस स्कूल के छात्रों की यह हरकत शिक्षा संस्थान की साख पर सवाल खड़े कर रही है।
अगर इस दौरान कोई दुर्घटना हो जाती, तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेता? यह सवाल अभिभावकों के मन में गूंज रहा है। प्रशासन और स्कूल प्रबंधन को इस मामले में कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।

Author: Ravi Shukla
Editor in chief